Wednesday, November 26, 2008

मेरे संग हँस लो!

पापा के साथ मस्ती के पल.. पापा भी खुब गुदगुदी कर हँसाते हैं.. और मैं भी बहुत enjoy करता हूँ.



पापा अभी बाहर गये है.. लेकिन ये पल बहुत miss करता हूँ.. पापा भी तो मुझे miss करतें होगें न?

3 comments:

  1. हा हा हा हा आदी आदी आदी सच मे बहुत खुबसुरत पल हैं ये जिन्दगी के , दुआ है हमेशा यूँही खिलखिलाते रहो और खुश रहो..."
    Love ya

    ReplyDelete
  2. अरे गुरू छा गए चक दिए फट़टे उखाड दी किल्‍ली बहुत ही खूबसूरत पलों से रूबरू करवाया है आपने भाई तहेदिल से धन्‍यवाद आपको और अगले पल का बेसब्री से इंतजार

    ReplyDelete
  3. बेटा बहुत खुब,यु ही हंसते रहो.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails