Sunday, November 30, 2008

मेरा डाईट प्लान

थोडे़ दिनों में मैं सात माह का हो जाऊँगा.. और पिछले दो-ढाई महीने से मेरा ऊपरी आहार भी शुरु हो चुका है.. और रोज तरह तरह की चीजे खाने/चखने  को मिल रही है... मेरी इन दिनों का डाईट प्लान

सुबह करीब ८ बजे - दूध-बिस्किट.. या चाय बिस्किट..

सुबह १०-११ - सूजी की खीर, उपमा, हलवा, पटोलीया इत्यादि

दोपहर में २-३ बजे - फल सब्जी जैसे.. केला, सेव, चीकू, पपीता, उबली सब्जियां जैसे गाजर, पालक, मटर, आलू, शकरकन्द

शाम को ५-६ बजे - बिस्किट चाय दूध के साथ या सेरेलक

शाम को ८ बजे -  खिचड़ी, दाल, दलिया

और इसके साथ २-३ घण्टे से दूध तो पीता ही रहता हूँ...

वैसे तो मैं प्यार से खाना खा लेता हूँ, पर कभी कभी तो बहुत हमांगा (दादी हंगामा को ऐसे ही बोलती है) करता हूँ.. और पापा-मम्मी से पूरी मेहनत करवाता हूँ.

3 comments:

  1. बहुत अच्छा है अच्छी अच्छी चीजे मिल रही स्वाद लेने के लिए और स्वास्थ्यवर्धक भी |

    ReplyDelete
  2. अले, मेला हीलो हमांगा भी कलता है!
    टोपी पहनकर बाला क्यूट लगता है
    दूध और बिस्किट खाता है
    स्मार्ट है
    इसे तो सूजी की खीर और फल भी भाता है
    पापा और मम्मी से मेहनत भी करवाता है
    जब भी दीखता है, एक मुस्कान दे जाता है.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails