आज मेरा मंथली बर्थडे है.. ठीक पहचाना आज मैं पूरे सात माह का हो गया.. पिछले कई महिनों से आप सभी से नियमित मिलना हुआ और आपका बहुत प्यार मिला.. सच कहे तो बहुत मजा़ आ रहा है... आपका प्यार और आशीष हमेशा यूँ ही मिलती रहे..
अब आपको बताता हुँ कि आजकल नया क्या है? सभी कहते है कुछ समय में मेरे दांत आने वाले है, और कहते है कि ये बहुत तकलीफ वाला अनुभव हो सकता है.. कुछ ने सलाह दी कि केल्शियम की गोली लेने से दांत आराम से आते है.. आयुर्वेदिक, एलोपेथिक और होम्योपेथिक सभी तरह के नुस्खों की सलाह मिली.. थोडे दिनों पहले जोधपुर से मुझसे मिलने घनश्याम अंकल आये थे.. उन्होने भी होम्योपेथिक दवा का नाम बताया.. पर बिना सलाह के कोई दवा थोड़ी न लेते है.. है न? तो पापा ने डॉ जीतु से बात की.. उन्होने सलाह दी कि इसके लिए डेन्टोन (DENTON) सबसे अच्छी रहेगी.. इससे केल्शियम तो मिलेगा ही, साथ ही पेट के लिये भी उपयोगी रहेगी..तो अब मैं रोज चार गोली खाता हूँ.. पीस कर.. दो गोली सुबह - दो गोली शाम..
जन्मदिन की शुभकामनाएं बिटवा.. :)
ReplyDeleteअरे होम्योपेथी दवाई की गोलियां तो बड़ी मीठी होती है | लगता है स्वाद के चक्कर में ना नुकर भी नही कर होगा पल्टूराम |
ReplyDelete" hey aadi, looking smart yar, " wish u many happy reurns of the day"
ReplyDeleteLove ya
:)
ReplyDeleteबधाई
हॉं भई गोली समय से खाना, नहीं बहुत पडेगा पछताना।
ReplyDeleteबहुत ही बढ़िया है बस लगे ही रहो भाई , जरूरी है.
ReplyDeleteअबे सुन पापा ममी को बोलना, तुझे रस( एक सुखी सी मोटी सी खुरदरी बिस्किट टाईप की) तुझे देदे ओर् तुम उसे जब चावाने की कोशिश करोगे तो तुम्हारे दातों वाली जगह कुछ इन रसो की वजह से खुल जायेगी ओर तुमे रस के चक्कर मै दर्द भी नही होगा,
ReplyDeleteलेकिन मां ओर पापा को बहुत ध्यान रखना होगा जेसे ही रस थोडी गीली हो कर गलने लगे उसे बदल दे, ताकी तुम्हारे गले मै ना फ़से, बेटा बहुत आचुक इलाज है, इस से तुमे दांत निकलने का पता भी नही चलेगेगा, लेकिन इस मे ममी पापा को बहुत खयाल रखना पडेगा
प्यार मेरे प्यारे पलटू
कैल्शियम की गोली खा रहे हो! शीशी भी पास में रखते हो? मज़ा आ रहा होगा गोली खाकर.
ReplyDelete