Thursday, November 13, 2008

बच्चा पार्टी

जोधपुर की कुछ बातें आपको बतानी रह गई थी.. जोधपुर में जहाँ भी जाता सभी मुझसे मिलने और बात करने को आतुर रहते थे.. खासकर छोटे.. (आपसे छोटे,मुझसे तो बडे़).. तो बाल दिवस पर ऐसी ही बच्चा पार्टी के साथ कुछ पल...

दिपावली के अगले दिन.. चार्मी भुआ ये यहाँ सभी गये.. ये देखिये सबसे घिरा हुआ..


सभी से अलग अलग नहीं मिल सकता था न? तो मैं बीच में लेट गया और सभी मेरे चारों और.. गुडी़या भुआ, बंटी भुआ, डीपंल भुआ, चार्मी भुआ, अक्षु चाचा,करिश्मा भुआ,अनुरंजन चाचा ओर ऋषभ भैया
१ नवम्बर को पापा के सभी दोस्त लहरिया रिसोर्ट में मिले.. ये देखो सलोनी दीदी के साथ.
सलोनी दीदी
नानी के घर तो बहुत धमाल मचा, बीकानेर से आये इन भाई बहनों के साथ..
नक्षत्र, गुडी़या और कनु दीदी


दादा के यहाँ प्रिती दीदी हमेशा मेरे पास रहती थी.. और मेरे साथ खुब खेलती थी..

और ये है प्रिती दीदी

8 comments:

  1. ऐसा सबने घेरा है कि बिल्कुल सेलिब्रेटी हो गये बबुआ तो!! वाह वाह!! अब जरा दिल्ली आ कर खाली खाली लग रहा होगा, है न!!

    ReplyDelete
  2. क्या खूब बच्चा पार्टी जमी है और आदि इस पार्टी का हीरो

    ReplyDelete
  3. आहा ....रश्क है भाई तुमसे

    ReplyDelete
  4. अरे वाह क्‍या पार्टी है। बड़े क्‍यूट लग रहे हो आदि‍।

    ReplyDelete
  5. बिल्कुल बच्चे को देखकर मज़ा आ गया. मेरे बच्चे की याद आ गई. इतना ही है. रोज घर में महफ़िल जमती है.

    ReplyDelete
  6. यार बडे दोस्त बना लिये, मजा आ रहा है ना हीरो बन के....

    ReplyDelete
  7. सेलिब्रेटी बन गए आदि तुम तो..

    ReplyDelete
  8. Heyyy AAdi, bhut accha lgaa sare baccha party se mil kr, bhut dhmal kiya subne mil kr....,accha lga.
    love ya

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails