Sunday, May 23, 2010

मेरा अभम....

ये मेरा अभम है.. इसका नाम 'अभम' क्यों है.. कोई नहीं जानता.. केवल  मैं ही जानता हूँ.. जब से मम्मी इसे मुंबई से लाई है.. मैंने इसका नाम अभम रख दिया.. और तब से सभी इसे अभम ही कहते है.....

ये मेरे पसंदीदा खिलौना में से एक है.. और दिसंबर में इसके आने के कुछ ही दिनों में मुझे सारे लेटरस की पहचान हो गई.. मेरे लिए 'A' एरो है..'B' बटरफ्लाई है... और 'C' कॉम्ब है...और इनको मैं इसी नाम से जानता हूँ... पुरे 'Z' तक... 











और इसका फायदा ये हुआ की अब मैं साइन बोर्ड पढ़ सकता हूँ..... जैसे ये हुआ...
बटरफ्लाई.
एरो
नेस्ट
एरो
नेस्ट..
एरो..



है न आपका दोस्त पढ़ा लिखा? 

Saturday, May 22, 2010

बिजी विद् ब्लोक्स.. (Busy with Blocks)

मनीष और राकेश अंकल का ये बर्डे गिफ्ट मुझे बिजी रखता है..









आओ ट्रेन बनाए...

Wednesday, May 19, 2010

मस्तकलंदर

मस्तकलंदर.... बोल को यहाँ रखो... और एसे मारो.. मस्तकलंदर.. मस्तकलंदर


आजकल में बहुत सारी बातें केवल फेस बुक पर करता हूँ...

यहाँ क्लिक कीजिये.. मुझे लाईक कीजिये...और मुस्कराते रहिये..

Tuesday, May 18, 2010

जन्मदिन की शुभकामनाएँ.. (Birthday Wishes)

आप सभी की शुभकामनाएँ तो मुझे ब्लॉग पर और इमेल पर मिली.... लेकिन बहुत सारी शुभकामनाएं मेरे नए दोस्तों से प्यारे प्यारे कार्ड से भी मिली.. ये सभी मेरी बर्थडे पार्टी में आये थे..  देखिये कितने प्यारे कार्ड है...















आजकल में बहुत सारी बातें फेस बुक पर भी करता हूँ...

यहाँ क्लिक कीजिये.. मुझे लाईक कीजिये...

Sunday, May 16, 2010

गोल गोल रोटी...

गोल गोल रोटी... आदि ने बनाई...



गरम गरम खाओगे....

Saturday, May 15, 2010

सेम सेम बट डिफरेंट.. (same same but different)

कल मेरी फुकेत यात्रा की तस्वीरें देखी? और मेरी बातें सुनी? शायद हाँ और शायद नहीं.. आज फुकेट की ही बातें लेकर आया हूँ..सेम सेम बट डिफरेंट..

अगली पोस्ट में लेकर आता हूँ मेरी साइकिल.... बाय बाय.. शी यू टुमारो...

Friday, May 14, 2010

बातें फुकेत की...

आज बात करतें है फुकेत की...  बातें..  मैंने मम्मु बाबा से कर ली.. आप उसे सुन लो...



और ये देखो फुकेत के फोटो...

ट्रेकिंग 

काटा बीच पर.. 

हम सब चले कोरल आईलेंड पर..

सुन्दर फुकेत..

बाबा के साथ.. फिश के बीच स्वीमिंग..

प्रेक्सेड दीदी ने सुन्दर बर्ड की फोटो ली है..

कोरल आईलेंड पर .

यहाँ गए थे हम..

फेंटेसी शो में..

हेल्लो मंकी...

ये देखो...

आदि क्या कर रहा है...

हेलो एलिफेंट..

काटा बीच पर.

काटा बीच...

Add caption

मम्मु बाबा और आदि...

और ये भी...

फुकेत में बहुत एन्जॉय किया.. आपने फोटो भी देख ली और बात भी सुन ली... एक बात आपको पता है.. आदि लाइफ जैकट पहन कर स्वीमिंग कर कर सकता है..


Related Posts with Thumbnails