ये मेरा अभम है.. इसका नाम 'अभम' क्यों है.. कोई नहीं जानता.. केवल मैं ही जानता हूँ.. जब से मम्मी इसे मुंबई से लाई है.. मैंने इसका नाम अभम रख दिया.. और तब से सभी इसे अभम ही कहते है.....
ये मेरे पसंदीदा खिलौना में से एक है.. और दिसंबर में इसके आने के कुछ ही दिनों में मुझे सारे लेटरस की पहचान हो गई.. मेरे लिए 'A' एरो है..'B' बटरफ्लाई है... और 'C' कॉम्ब है...और इनको मैं इसी नाम से जानता हूँ... पुरे 'Z' तक...
और इसका फायदा ये हुआ की अब मैं साइन बोर्ड पढ़ सकता हूँ..... जैसे ये हुआ...
बटरफ्लाई.
एरो
नेस्ट
एरो
नेस्ट..
एरो..
है न आपका दोस्त पढ़ा लिखा?