Saturday, May 1, 2010

ट्रक वाली बुक..

किताबें ज्यादा पसंद है मुझे.. खिलौनों से भी ज्यादा... इसलिये तो मेरे लिए किताबें ज्यादा आती है और खिलौने कम... पर इस बार तो मेरे लिए न्यू न्यू बुक आई ... या कन्हे तो न्यु न्यु खिलौना आया.. .ए देखो...


आदि चलता है...
 ऐसे...

एक और किताब लाये है.. केटरपिलर वाली...

इसमे १० केटरपिलर है... और वो धीरे धीरे गायब हो जाती है...

और बाद में आती हे... सुन्दर सुन्दर रंग बिरंगी उडती हुई दस तितलियां.....
आदि को दोनों बुक बहुत पसंद है...

एक और न्यु बुक है.. आँखों वाली वो फिर कभी... अभी में चला बर्डे पार्टी की तैयारी करने...

पोस्ट लिखते लिखते आदि बोला..."आज बर्डे हे पार्टी की..." और "इसमे आदि देखना है.." (आदि देखना मतलब आदि का वीडियो देखना है" 

13 comments:

  1. अरे वाह भाई इतनी सुन्दर सुन्दर किताबें ...और हाँ जब तुम बर्थ डे मना रहे होगे तब अली अंकल चुपके से कहीं खड़े होके तुम्हें आशीष दे रहे होंगे !

    ReplyDelete
  2. अले वा इत्ती सुन्दर बात, और हड्डे बड्डे पार्टी में क्या किया हम इंतजाल कल लहे हैं :)

    ReplyDelete
  3. अले वाह, बर्डे का भीडिओ

    ReplyDelete
  4. अरे वाह भाई इतनी सुन्दर सुन्दर किताबें

    ReplyDelete
  5. अभी तो बर्थ डे में एक दिन है...किताब फाड़ी नहीं अभी तक..ये क्या बात हुई??

    ReplyDelete
  6. हमें तो रोज़ ही आदि देखने की आदत हो गयी है.. बर्थडे पे धूम मचानी है पार्टनर...

    ReplyDelete
  7. किताब खोलना तो सीख लिया है।
    अब बेटा पढना भी सीखो।

    ReplyDelete
  8. आदि बेटा बड्डे तक नई किताबे आनी चाहिये. ताऊ का असली शिष्य बनना है तो आज शाम तक इन का काम निपटा देना.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  9. अरे वाह खिलोने ओर नयी किताबे बहुत मजा आ गया अब जल्दी से इस किताब को यह तो बता दे कि तु आदि के हाथ आ गई है....

    ReplyDelete
  10. अरे तीतली और ट्रक, वाह।

    ReplyDelete
  11. Happy B'day Aadi :)

    ReplyDelete
  12. बधाई! अब हम भी किताब पढ़ेंगे और तुम्हारी तरह बुद्धिमान बनेंगे।

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails