केमरा भी एक खिलौना है.. और केमरा देख कर जी मचल जाता है.. कई बार तो समझाने पर समझ जाता हूँ पर कई बार नहीं भी... कभी मम्मु/बाबा उसे छूने देते है.. तो कभी कुछ समय के लिए दे भी देते है.. कल फीर दिल मचल गया.. तो बाबा ने सोचा आज आदि को फोटोग्राफी सिखा ही देते है.. बहुत आसान है.. बस एक गोल बटन दबाना होता है... देखिये कुछ शोट्स....
|
ये तो बाबा ने हाथ पकड़ कर सिखाया है... |
|
ये आदि ने ली है... "कुछ केप्शन बताओ ज़रा" |
|
फोटो तो बाबा की ले रहा था पर 'उंगी' फ्लेश पर आ गई... |
|
ये देखे कमरा.. थोड़े से बाबा भी है.... |
फोटो को बहुत अच्छी मत कहना अभी सीख रहा हूँ :)
"आई भल यु"
फोटो बहुत अच्छी है .. सीखते ही एक्सपर्ट हो गए हो !!
ReplyDeleteआदि तो अब होशियार बच्चा हो गया...बर्थ डे पर बड़ा भी तो हो जायेगा// दो ही दिन तो बचे हैं बस बड़ा होने में. :)
ReplyDeletehappy b day adi i also remember its on coming 2nd
ReplyDeleteजरा एक फोटू मेरी भी.... प्लीज...
ReplyDeleteफोटो बुरी नहीं है । प्रोत्साहन दिये रहिये ।
ReplyDeleteबढ़िया फोटो खींची आदि ने...अब तो खूब नई-नई फोटो देखने को मिलेंगीं.
ReplyDelete*******************************
पाखी की दुनिया में इस बार चिड़िया-टापू की सैर !!
आदि बेटा, ताऊ फ़िल्म्स की अगली फ़िल्म के स्टील फ़ोटोग्राफ़र का कंट्रेक्ट कब साईन कर रहे हो?
ReplyDeleteरामराम.
आदि बेटा ताऊ के आफर पर ध्यान दिया जाये
ReplyDeleteबहुत सुंदर फ़ोटो बेटे... हमारे बच्चो ने मेरे मंहगे महंगे केमरो का सत्या नाश कर दिया था,ओर पता नही कितनी रीले खराब कर दी थी, लेकिन सब अच्छा लगता था, अब आदि चक दे फ़टे इस केमरे के ....
ReplyDeleteसबसे नीचे वाली फोटो का शीर्षक " जानो तो बूझो "
ReplyDeleteसीखो-सीखो....हम भी खूब फोटो खींचते हैं अपने चाचा के साथ....
ReplyDelete