"बाबा कब आओगे? सुनो.. आप घोड़े पर ले जाओगे"...आदि प्यार से फोन पर बोला था... पता नहीं था की वो किसे घोड़ा बनाने वाला है.... अगले दिन (मंगलवार २० अप्रैल) शाम को आदि ने आवाज लगाईं..."बाबा नीचे आओ, आदि घोड़े पर बैठेगा!!" तो समझ आया.. की घोड़ा कौन बनाने वाला है..
घोड़ा तबडिक तबडिक चलता है...
चल मेरे घोड़े टिक टिक टिक..
थोड़ा सा चाबुक लगाओ बबुआ.घोड़ा टेढ़ा चल रहा है. :)
ReplyDeleteमजा आया घोड़ा और सवार...दोनो को देखकर.
अरे आदि ! घोड़े की नाक में लगाम लगावो और हाथ में चाबुक भी रखों न जाने कब घोडा बिदक जाये :)
ReplyDeleteआदि बेटा बहुत सहि जा रहे हो. और लगता है ताऊ के असली उतराधिकारी शिष्य तुम ही बनोगे.:)
ReplyDeleteरामराम.
हाथी घोड़ा पालकी,
ReplyDeleteजय कन्हैयालाल की ।
बढिया खेल है!
ReplyDeleteलगे रहो!
अले वा हमको तो मजा आ गया तुम्हारे आनंदमयी चेहरे को देखकर
ReplyDeleteतबडिक तबडिक
ReplyDeleteघुड़सवार के पास लाएसेंस है कि नहीं, अभी चेक करता हूँ:)
ReplyDeleteआदि को मजा आ रहा है ना !!
ReplyDeleteबेटा, लगाम और चाबुक कहां है?
ReplyDeleteअगली बार जब भी इस घोडे पर बैठोगे तो ये दोनों चीजें पहले परख लेना?
चल मेरे घोडे टिक टिक टिक...
ReplyDelete--------
गुफा में रहते हैं आज भी इंसान।
ए0एम0यू0 तक पहुंची ब्लॉगिंग की धमक।
अपने हाथ से बान्धिये घोडे का तंग चाहे आपके साथ हो लाखो लोग संग
ReplyDeleteवाह बेटा तुम्हारा घोडा तो पढा लिखा दिखता है, जोम बिना चाबुक के सीधा चल रहा है, ओर काठी की जरुरत भी नही. बहुत सुंदर
ReplyDeleteघोला भी पियाला ऑल छ्वाल भी. दोनों छो-छो छाल के होना.
ReplyDelete(buzz)
वाऊ..... टिक टिक टिक टिक
ReplyDelete(buzz)
जबरदस्त घोडा है जरा जम के सवारी करना !
ReplyDelete...बहुत सुन्दर !!
ReplyDeleteचल घोड़े टिक टिक टिक :)
ReplyDeleteवाह आदि तो बहुत ही मजे ले रहा है
ReplyDeleteसुना है घोडा खड़े खड़े सोता है.. इस घोड़े कि क्या हालत है?? :)
ReplyDelete"ये घोड़ा तो हंसने वाला है. :)"
ReplyDelete(पिकासा पर समीर भाई)
@समीर भाई:
ReplyDeleteइतना प्यारा सवार हो तो घोड़ा खुश तो होगा ही न..
जोधपुर में आदि को घोड़े पर बिठाया... एक चक्कर लगाने के बाद घोड़े वाला दीवाना हो गया.. और पैसे लेने से भी मना कर दिया....
काका आदि...अब नीचे आ जाओ..यह घोडा़ नही...पापा हैं...
ReplyDeleteमज़ेदार और मनभावन होने के कारण
ReplyDeleteचर्चा मंच पर
मेरा मन मुस्काया!
शीर्षक के अंतर्गत
इस पोस्ट की चर्चा की गई है!
--------------------------------------------------
ReplyDeleteअब आप इस घुड़सवार को यहाँ भी देख सकते हैं!
--------------------------------------------------