पिछले रविवार में बैंकोक पहुँच गया.. दिल्ली से बैंकोक का करीब साढ़े चार घंटे का सफ़र आराम से कटा.. और अब नए माहोल में खुद को ढालने का प्रयास जारी है.. पुरे सप्ताह की कहानी कुछ फोटो के साथ...
|
दिल्ली एअरपोर्ट पर चेक इन का इंतजार... |
|
एअरपोर्ट पर.. प्ले एरिया में... |
|
तरह तरह के झूले और.. |
|
और ये स्लाइडर.. मंझा आ गया.. |
|
आदि की न्यू न्यू कोट.... न्यू न्यू घर में..
|
|
आदि के रूम से बैंकोक की झलक.. |
|
स्वीमिंग के पहले पाठ.. बाबा के साथ...
|
|
इवनिंग वाक "बेन्जाकीटी पार्क में" |
|
आज सुबह.. अपने एनिमल्स के साथ... |
वैसे तो मन लग गया है.. हर जगह "ये क्या है.. " पूछता रहता हूँ.. लेकिन.. अर्जुन भैया और यशु भैया को बहुत मिस करता हूँ...
थोड़ा थोड़ा.. रुक कर आप तक खबर पहुंचाता रहूंगा.. और आप बैकोक आ रहे है या आना चाह रहे है तो ये रहा आदि का
पता... और ये रहा आने का
रास्ता..
फिर मिलते है...
hw seeet...may god bless u...
ReplyDeleteअब तो आदि की मौज ही मौज है।
ReplyDeleteआदि भाई बैकोक वाले . खुश रहो आबाद रहो यहा रहो या बैकोक रहो . वहा पर भी कई आउ माउ चाउ तुम्हारे दोस्त बन जायेन्गे
ReplyDeleteअरे वाह ! जगह तो बहुत खुबसूरत है बस खेलने को तुम्हे कुछ साथी मिल जाए |
ReplyDeleteअब तो हमारा आदि ग्लोबल ब्लोगर हो गया |
बहुत बढिया आदि बैंकाकी. बस जल्दी जल्दी खबर देते रहना.
ReplyDeleteरामराम.
हूँ...ये तो बहुत सुन्दर जगह है आदि ...मुझे लगता है तुम्हें कुछ नए दोस्त भी मिल जायेंगे यहां !
ReplyDeleteअरे वाह आदित्य ! मजेदार -मुझे किसी को बैंकाक में ढूंढना है -आप ठोडा बड़े हों तो जासूसी करवाऊं !
ReplyDeleteआदि बहुत सुन्दर लग रहे हो!
ReplyDeleteखूब मस्ती करो!
पता तो दे दिया.. पर सुबह से घंटी बजा रहा हूँ.. कोई दरवाजा ही नहीं खोल रहा..
ReplyDeleteवैसे नया घर तो अच्छा है आदि का..
बढ़िया है..खूब एन्जॉय करो और सेटल होकर फिर और फोटो दिखाओ!!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर चित्र..जमकर इंजॉय करने का ब्रदर..
ReplyDelete-----------------------------------
'पाखी की दुनिया' में जरुर देखें-'पाखी की हैवलॉक द्वीप यात्रा' और हाँ आपके कमेंट के बिना तो मेरी यात्रा अधूरी ही कही जाएगी !!
थाईलैण्ड से मेरे लिए एक सफेद हाथी ले आना आदि भैया ।
ReplyDelete