सभी तैयारी हो चुकी है.. सामान पैक हो चुका है.. दादा दादी.. नाना नानी.. चाचा चाची.. मामा मामी.. मासी.. और सभी से जोधपुर में मिल लिया..आज मम्मी के साथ जोधपुर से वापस दिल्ली आ रहा हूँ... और कल बाबा और मम्मू के साथ बैंकोक के लिए निकल जायेंगे..
बबुआ कहीं भी जाए.. आपसे मिलता रहेगा.. ब्लॉग पर.. बाय बाय..
Aditya: all the very best. Bangkok me bhaut masti karna!
ReplyDeleteबैंकोक में खूब मस्ती करना :)
ReplyDeleteaadi bhai- happy journey to Bangkok.
ReplyDeletekya hamesha ke lie ja rahe ho aadi.
ReplyDeleteअरे बैंकाक जा रहे हो? बहुत बढ़िया ! चलो नया देश देखो. फिर आना.
ReplyDeleteथाइलैंड एक ऐसा देश है जिसने गुलामी नहीं देखी. 6 अप्रेल को मेरी कैथी-पैसिफ़िक की फ़्लाइट बैंकाक से होकर दिल्ली आएगी. तुम्हें बैंकाक में याद करूंगा. जहां भी रहो प्रसन्न रहो.
बैंकाक से फोटो का इन्तजार रहेगा. वहाँ तो अब सब नये खिलौने खरीदने पड़ेंगे क्यूँ?
ReplyDeleteजल्दी लौटकर आओ और
ReplyDeleteनित्य-नियम से पोस्ट लगाओ!
कपडए तो बदल लो...ये पट्टे वाला पैण्ट पहन कर जाओगे क्या बैंकाक...:)
ReplyDeleteबहुत शुभकामनाएं. पहुंचते ही ताऊ को चिठ्ठी लिखना.
ReplyDeleteरामराम.
-ताऊ मदारी एंड कंपनी
ओ.के. बैकोक लाईव का इन्तजार .
ReplyDeleteअरे आदि यार हमे भी बुला लो वहां मिल कर खुब खेले गे, ओर समुंदर किनारे बीच पर खुब मस्ती करेगे ना..
ReplyDeleteआदि बेटा, सुना है कि वहाँ मसाज बहुत बढ़िया होता है.. पापा को अकेले मत जाने देना.. बिगर जायेंगे.. :D
ReplyDeleteआदी, एक टिकट मेरे लिए भी करवा देना या भी मेरे लिए वहॉं से गिफ्ट ले आना।
ReplyDeleteहैप्पी जर्नी।
happy journey
ReplyDeleteतुम्हारी सुंदर मुस्कान
ReplyDeleteमुस्कानों की सुंदर झाँकी
में कितनी मुस्कानों के साथ
मुस्करा रही है?
ज़रा देखो तो सही!
Aditya...All the best.
ReplyDeleteजावो! खोज खर देते रहना परदेस से!
ReplyDeleteजावो! खोज खर देते रहना परदेस से!
ReplyDelete