Saturday, March 27, 2010

बबुआ विल राईट फ्रॉम बैंकोक..

सभी तैयारी हो चुकी है.. सामान पैक हो चुका है.. दादा दादी.. नाना नानी.. चाचा चाची.. मामा मामी.. मासी.. और सभी से जोधपुर में मिल लिया..आज मम्मी के साथ जोधपुर से वापस दिल्ली आ रहा हूँ...  और कल बाबा और मम्मू के साथ  बैंकोक के लिए निकल जायेंगे..




बबुआ कहीं भी जाए.. आपसे मिलता रहेगा..  ब्लॉग पर.. बाय बाय..

18 comments:

  1. Aditya: all the very best. Bangkok me bhaut masti karna!

    ReplyDelete
  2. बैंकोक में खूब मस्ती करना :)

    ReplyDelete
  3. kya hamesha ke lie ja rahe ho aadi.

    ReplyDelete
  4. अरे बैंकाक जा रहे हो? बहुत बढ़िया ! चलो नया देश देखो. फिर आना.

    थाइलैंड एक ऐसा देश है जिसने गुलामी नहीं देखी. 6 अप्रेल को मेरी कैथी-पैसिफ़िक की फ़्लाइट बैंकाक से होकर दिल्ली आएगी. तुम्हें बैंकाक में याद करूंगा. जहां भी रहो प्रसन्न रहो.

    ReplyDelete
  5. बैंकाक से फोटो का इन्तजार रहेगा. वहाँ तो अब सब नये खिलौने खरीदने पड़ेंगे क्यूँ?

    ReplyDelete
  6. जल्दी लौटकर आओ और
    नित्य-नियम से पोस्ट लगाओ!

    ReplyDelete
  7. कपडए तो बदल लो...ये पट्टे वाला पैण्ट पहन कर जाओगे क्या बैंकाक...:)

    ReplyDelete
  8. बहुत शुभकामनाएं. पहुंचते ही ताऊ को चिठ्ठी लिखना.

    रामराम.

    -ताऊ मदारी एंड कंपनी

    ReplyDelete
  9. ओ.के. बैकोक लाईव का इन्तजार .

    ReplyDelete
  10. अरे आदि यार हमे भी बुला लो वहां मिल कर खुब खेले गे, ओर समुंदर किनारे बीच पर खुब मस्ती करेगे ना..

    ReplyDelete
  11. आदि बेटा, सुना है कि वहाँ मसाज बहुत बढ़िया होता है.. पापा को अकेले मत जाने देना.. बिगर जायेंगे.. :D

    ReplyDelete
  12. आदी, एक टि‍कट मेरे लि‍ए भी करवा देना या भी मेरे लि‍ए वहॉं से गि‍फ्ट ले आना।
    हैप्‍पी जर्नी।

    ReplyDelete
  13. तुम्हारी सुंदर मुस्कान
    मुस्कानों की सुंदर झाँकी
    में कितनी मुस्कानों के साथ
    मुस्करा रही है?
    ज़रा देखो तो सही!

    ReplyDelete
  14. जावो! खोज खर देते रहना परदेस से!

    ReplyDelete
  15. जावो! खोज खर देते रहना परदेस से!

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails