Sunday, March 14, 2010

नन्हा हीरो..

 पिछले मंगलवार को द्वारका में डिजिटल एलिमेंट स्टूडियो से कुछ फोटो खिचवाये... देखिए कैसा लग रहा है नन्हा हीरो...






वैसे फोटो खिचने वाली दीदी को बहुत मेहनत करनी पड़ी.. बताएं ज़रा कैसी है ये फोटो...

20 comments:

  1. पूरे हीरो लग रहे हो !!

    ReplyDelete
  2. पूरे हीरो लग रहे हो !!

    ReplyDelete
  3. Aadi Handsome Hero.
    Very nice photographs

    ReplyDelete
  4. kya baat hein Aadi.....jakkas lag rahe ho yar.....ek dam bindas.....bole to abhi bahut puppy milenge......

    ReplyDelete
  5. ओए हीरो ! पूरा मस्त और असली वाला हीरो लग रहा |
    ये फोटो किसी सीरियल निर्माता ने देख लिए तो समझो हीरो गिरी करने का ऑफर पक्का :)

    ReplyDelete
  6. प्यारे कहां हो? ये पूछने ही वाला था कि पता लगा प्रोफ़ाईल बनवाने के लिये फ़ोटो शूट में व्यस्त है.

    अब सलमान तो गया काम से. पर हमें याद रखना और आज काजल टिकी करवाकर नजर जरुर उतरवा लेना.

    रामराम.

    ReplyDelete
  7. सच कहें....पापा ज्यादा अच्छी फोटो खिंचते हैं बबुआ की..स्टूडियो जाने की क्या जरुरत है हमारे प्यारे बच्चू को हीरो बनने के लिए...वो तो यूँ ही हीरो है.

    ReplyDelete
  8. बिल्कुल बिंदास लग रहे हो यार तुम तो । शाबाश !!!!

    ReplyDelete
  9. अरे अरे यह हीरो कोन सा है जी???? ध्यान से देखा तो यह तो अपने पलटू मियां दिखे... बहुत सुंदर जी, बहुत प्यारी प्यारी फ़ोटू आई.
    बहुत बहुत प्यार आदि को

    ReplyDelete
  10. नजर ना लगे बहुत प्यारे लग रहे हो

    ReplyDelete
  11. कौन सी फिल्म में आने की तैयारी है, आदि?? समीर अंकल की फिल्म में काम करोगे? :)

    ReplyDelete
  12. चित्रो में तो बहुत खूब जम रहे हो यार!

    ReplyDelete
  13. ओये हीरो.....कहाँ की तेयारी है ........कमाल के लग रहे हो सच में ....
    love ya

    ReplyDelete
  14. आदि भैया, सभी फोटो सुंदर हैं।


    मेरी फोटो भी देखना जरा
    ------

    ReplyDelete
  15. कोई एड वेड मिल गया क्या आदि..? या फिर बेंकोक की तैयारी है,,, :)

    ReplyDelete
  16. क्या फोटो है छोटू. एक से बढ़कर एक. वैसे कुश का सवाल मेरा भी सवाल है. कोई फिल्म साइन कर ली है क्या?
    नज़र न लगे. बहुत स्मार्ट लग रहे हो.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails