Saturday, May 2, 2009

समीर अंकल का पत्र आदि के नाम

जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ समीर अंकल ने एक प्यारा सा पत्र मुझे भेजा है, पत्र इतना अच्छा है कि आप के साथ शेयर से खुद को नहीं रोक पाया..


बेटा आदि,
तुम्हारा पहला जन्म दिवस है
तुम्हारे जीवन का अद्भुत दिन. मम्मी पापा और सभी परिवार के लिए अविस्मरणीय दिवस. मुझे इससे ज्यादा खुशी तुम्हारे परिवार के बीच आने से और शायद ही कभी मिलती किन्तु जीवन की कुछ मजबूरियाँ ऐसी होती है कि हम चाह कर भी वो नहीं कर पाते जो करना चाहते हैं. जब भारत में तुम अपना जन्म दिन मना रहे होगे मैं अटलांटिक महासागर के उपर हवाईजहाज में बैठा अपनों से दूर अपने ही घर कनाडा जा रहा हूँगा. आजकल लंदन के पास २ घंटे की दूरी पर यॉर्क शहर में हूँ. बहुत ऐतिहासिक शहर है. कल ही दो दिन लन्दन रहकर कैम्ब्रीज होते हुए वापस यॉर्क आया हूँ. पता है कैम्ब्रीज की यूनिवर्सिटी कितनी पुराने और विश्व विख्यात है. कल वहाँ अमिताभ बच्चन और बहुत से बॉलीवुड स्टार भी शूटिंग कर रहे थे.
जब तुम बड़े हो जाओगे, तब घूमना इन सब जगहों पर. शायद इससे भी बड़ी यूनिवर्सिटी तुम्हारे इन्तजार में हो.
और एक बात बताऊँ, यहाँ पर तो गाड़ी कनाडा से भी तेज चलाते हैं. कल मैने लन्दन से यॉर्क तक ३ घंटे १३० किमी प्रति घंटॆ की रफ्तार से गाड़ी चलाई. खूब मजा आया और तुम्हारी साधना आंटी डरी भगवान का नाम लेती रहीं. :) है न मजे की बात ताई को डराने में. हा हा!!
खूब तरक्की करना. मम्मी, पापा, उड़न तश्तरी अंकल-सबका नाम रोशन करना-यही मेरी शुभकामना है इसे विशिष्ट दिवस पर.
देखो तो समीर अंकल की तस्वीर लंदन में शाहरुख के साथ (Madame Tussade Museum की)..साथ में लगा दी है.

और जरा ताई को तो देखो-कैसे मजे से अन्नु भईया और प्रगति भाभी के साथ आईसक्रीम खा रही हैं-मुझको नहीं दी-तो डराऊँगा नहीं क्या?? :) :)


मेरा केक कैसे मिलेगा अब मुझे?? :(
बहुत बधाई तुमको, उतनी ही बधाई पापा को, और दोनों का मिला कर जितना हुई उतनी सारी मम्मी को. मम्मी तो खास होती है-है न!!
समीर अंकल/ साधना आंटी
अन्नु भईया/प्रगति भाभी
आशु भईया
आपके लिये जन्मदिन की पार्टी का न्यौता यहां है...

17 comments:

  1. हिन्दी ब्लॉग परिवार के शहज़ादे
    तुम जियो हजारो साल

    ReplyDelete
  2. समीर अंकल का पत्र नायाब है, संभाल कर रखना भविष्य के लिये, एक बार पुन: जन्मदिन मुबारक हो.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. समीर अंकल ने बडी जवाबदेही दे दी .. बहुत बडे यूनिवर्सिटी में पढना है तुम्‍हे .. दो चार साल इंज्‍वाई कर लो .. फिर बहुत मेहनत करनी पडेगी .. जन्‍मदिन मुबारक हो आदि ।

    ReplyDelete
  4. जन्मदिन की अमित शुभकामनाएं.तुम्हारे जीवन में हमेशा धूप खिली रहे.खुशियाँ सदा पास ही महकती रहे. और समीर अंकल के पत्र की भावनाएं मैं भी दोहराता हूँ.

    ReplyDelete
  5. तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हों पचास हज़ार.. पप्पियाँ.......

    ReplyDelete
  6. जन्मदिन मुबारक हो

    ReplyDelete
  7. प्रिय युवराज
    ढेरो स्नेह ढेरो प्याल्ल्ल ......खूब सारी मस्ती ....आज अपने कमरे की खिड़की थोडी सी खुली रखना .....ढेरो दुआए ....ढेरो आशीर्वाद ये हवाए तुम्हे देस -परदेस से लेकर तुम्हारे नन्हे माथे को चूमकर दे जायेगी....

    GOD BLESS YOU MY SON.....

    ReplyDelete
  8. Wish you a very Happy birthday. May god bless you with wellness, knowledge and prosperity. Your Neeru Chacha, Neha Chachi and Prachi Didi.

    ReplyDelete
  9. शुभाशीष आदित्य! जन्मदिन मुबारक हो!

    ReplyDelete
  10. जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई .आदि .समीर अंकल ने तो बहुतसैर करवा दी आपको इस पत्र के जरिये ..:)

    ReplyDelete
  11. आदि बेटे को ढेर सारा प्यार और आर्शीवाद..
    यह तो सारे हिंदी ब्लौग जगत का दुलारा बन गया है.. :)
    इसके पापा मम्मी को ढेर सारी शुभकामनाएं..

    ReplyDelete
  12. समीर अंकल की चिट्ठी बहुत प्यारी है.
    जन्मदिन की ढेरों बधाई...तुम्हें आशीष. हमेशा खुश रहो.

    ReplyDelete
  13. जन्‍मदि‍न की हार्दि‍क शुभकामनाऍं :)

    ReplyDelete
  14. many many happy returns of the day birthday boy.lots luv.har din aapka khushi se bhara ho.

    ReplyDelete
  15. Happy B'Day Aditya. Aapko har pal wo sab kuchh mile jo aap chahein, isi shubhkamna ke sath phir se janm din ki dher sari badhayiyaan.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails