Saturday, May 30, 2009

मीठा रसीला आम

आम का मौसम चल  रहा है और आम खाने के मजे भी खुब आ रहे.. टब में बैठ कर आम खाने के फोटो तो आपने देखे पर अब मुझे पता चला कि वो तो केवल गुठली थी असली आम तो कुछ और ही चीज होती है.. मीठा और रसीला.. देखिये ये छोटा सा विडियो आपके मुँह से भी पानी आने लगेगा....




इसके फोटो भी बहुत शानदार आये है, जल्द लेकर आता हूँ.. तब  तक बताईये कैसा लगी मेरी आम खाने की ये अदा..

12 comments:

  1. सर पर बालों को भी खिलाओ, उनको भी भूख लगी होगी. तब तो मजा आयेगा आम खाने का. :)

    ReplyDelete
  2. बेटा आदि ये बात सही नहीं है तुम अकेले अकेले आम खा रहे हो भई नानी के लिये नहीं रखोगे मेरे मुँह मे पानी आ गया

    ReplyDelete
  3. aare waah bade maze khaa rahe hoaadi,thoda hame bhi de do:)mitha aam.bahut aachha vidoe hai aadi.

    ReplyDelete
  4. खाओ-खाओ! आज तो हमने लीची खाई!

    ReplyDelete
  5. ज्ञान अंकल, लीची तो मैंने भी खाई थी कल.. बताता हूँ..

    ReplyDelete
  6. अकेले -अकेले ये क्या खा रहे हो !
    बहुत बढ़िया !

    ReplyDelete
  7. अदाएँ तो अच्छी हैं,
    पर ज़्यादा आम खाना
    अच्छी बात नहीं!
    जीभ में छाले पड़ जाते हैं
    और कभी-कभी तो ----- भी
    ढीली हो जाती है!
    ज़रा सँभल के भइया!

    ReplyDelete
  8. आखिर में उब कर फ़ेंक दिया क्या :)
    खाओ खाओ खूब खाओ रवि अंकल से छुप के :)

    ReplyDelete
  9. वाह..जरुर खाओ आम. पर भाई थोडा हमारा भी तो खयाल करो.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. :)
    आपकी तो हर अदा निराली है आदि बेटा।

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails