इतने दिन के इन्तजार के बाद आखिर वो शाम आ ही गई जिसके लिये इतनी तैयारियां चल रही थी.. शाम को अपनी शेरवानी, साफा, जुती और दुप्पटा पहन पहुँच गये पार्टी वाली जगह पर..... पूरा टेन्ट गुब्बारों से सजा था..
बहुत सारे बच्चे भी पापा मम्मी के साथ आ चुके थे.. और बीनु मामी दादी तैयार थी बच्चों के गेम्स ले कर.. पहले हुआ बॉम्ब ब्लास्ट का गेम... सभी बच्चे म्युजिक के साथ अपनी जगह बदल रहे थे.... और म्युजिक रुकने पर खुलासा होता ब्लास्ट वाली जगह का.... तो कुछ इन और कुछ बच्चे आऊट... कई दौर के खेल के बाद जीती प्रेरणा दीदी
उसके बाद शुरु हुआ अंतराक्षी का दौर.. तीन टीमे बनी... पापा के ऑफिस की टीम, मम्मी के ऑफिस की टीम और तीसरी टीम सभी दोस्तों और रिश्तेदारों की... चार राऊंड की प्रतियोगिता के बाद दोस्तों की टीम बाजी मार गई..और मम्मी के ऑफिस की टीम रही दूसरे नंबर पर...
बहुत सारे बच्चे भी पापा मम्मी के साथ आ चुके थे.. और बीनु मामी दादी तैयार थी बच्चों के गेम्स ले कर.. पहले हुआ बॉम्ब ब्लास्ट का गेम... सभी बच्चे म्युजिक के साथ अपनी जगह बदल रहे थे.... और म्युजिक रुकने पर खुलासा होता ब्लास्ट वाली जगह का.... तो कुछ इन और कुछ बच्चे आऊट... कई दौर के खेल के बाद जीती प्रेरणा दीदी
उसके बाद शुरु हुआ अंतराक्षी का दौर.. तीन टीमे बनी... पापा के ऑफिस की टीम, मम्मी के ऑफिस की टीम और तीसरी टीम सभी दोस्तों और रिश्तेदारों की... चार राऊंड की प्रतियोगिता के बाद दोस्तों की टीम बाजी मार गई..और मम्मी के ऑफिस की टीम रही दूसरे नंबर पर...
अंतराक्षी के बीच में कुछ सरप्राईज भी थे.... सबसे ज्यादा रंगो वाली ड्रेस.... और परी से ज्यादा रंग भला किसके पास हो सकते हैं...
और सबसे ज्यादा लेदर आईटम रखने में संजय अंकल बाजी मार गये...
इन सभी खेलों के बाद बारी आई जन्मदिन का केक काटने की... ये रहा मेरे जन्मदिन का केक...
और केक काटने की बारी...दादा दादी, मम्मी पापा के साथ..
और चाकू मेरे हाथ में आते ही केक पर आडे़ तिरछे वार पूरी ताकत से..
केक खाया भी... दादा के हाथ से...
अरे... कितना केक खिलाओगे मुझे....
और पिंकू चाचा अलग ही मुड में आये थे.. केक से ही मेकअप कर डाला...
केक के बाद सभी मस्ती से खाना खा रहे थे.. लेकिन मुझे तो ये आइसक्रिम पंसद आई...
और ये रही खास तस्विरें आपके लिये...
और थोडा़ समय और हो तो देखिये ये ७ मिनिट का फोटो विडियो.. पार्टी की सभी तस्विरों के साथ...
कैसी रही मेरी जन्मदिन पार्टी?
Superb party...loads of celebration fun. I enjoyed it thoroughly.
ReplyDeleteaadi tumko nazar lag jaayaegi kaal teeka lagao
ReplyDeleteaur cake badii shandaar haen
beta my good wishes for your life
ye cake hai ya cake ka baap???
ReplyDeletemast rahi party..
हम भी अगर बच्चे होते नाम हमारा होता "आदी" वादी खाने को मिलती कुल्फी और दुनिया कहती हेप्पी बर्डे तो यू....मजा आ गया छोटे नवाब...हमारी ढेरों बधाईयाँ दादा दादी और मम्मी पापा को...
ReplyDeleteनीरज
सो स्वीट .बहुत प्यारे लग रहे हो आप आदि ..काला टीका लगवा लेना ...केक ,आइसक्रीम वाह खूब मजे किये आपने ..:)
ReplyDeleteयार पल्टू, मेरी इच्छा तो तेरे साथ वही कार्ने की हो रही है जो पिंकू चाचा ने किया. :) अगली बार सतर्क रहना मैं आकर तेरा फ़ुल मेक अप करुंगा.
ReplyDeleteरामराम.
क्या बात है। केक की खुश्बू तो मेरी नाक तक आ रही है। केक बचा कर रखना, मैं आ रहा हूं।
ReplyDelete-----------
SBAI TSALIIM
बढ़िया पार्टी रही भाई... एक बार फिर से बधाई
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteअरे बाप रे, इतना बड़ा केक और मैं आ नहीं पाया...वरना तो खूब खाता.
ReplyDeleteबहुत प्यारे लग रहे हो सज धज कर..
सुन्दर तस्वीरें..लगा जैसे हम पहुँच गये पार्टी में.
आदि द ग्रेट जचे खूब , नज़र भी उतर वाली या नहीं
ReplyDelete