Wednesday, May 6, 2009

आज आदि की शादी है...

२ मई २००९, मेरा पहला जन्मदिन.. रात से जो माहौल बना था वो सुबह भी वैसा ही था..  दादी ने मेरे जागते ही कलेवे (breakfast) के गीत गाने शु्रु कर दिये...

मैं भी नहा कर तैयार हो गया इस विशेष दिन के लिये... मम्मी मे कुमकुम लगाया, मौली बांधी.
.

१०-११ बजते बजते बाकी मेहमान भी आ गये.. बिनु मामी दादी, प्राची दीदी और भिलवाडा से कार्तिक, नंदनी भुआ और उनके मम्मी पापा.. पता है नंदनी भुआ मुझसे बस थोड़ी बड़ी है.. वो ढाई साल की है.. पूरे  रास्ते ये ही कहती रही कि "आदि की शादि है...."  सही तो कह रही थी...

फिर लंच के बाद शुरु हो गया संगीत और नृत्य का कार्यक्रम.. खुब राजस्थानी और फिल्मी गानों पर डांस हुआ.. लगभग दो घंटे तक ये कार्यक्रम चलता रहा.. आपके लिये खास झलकियां बस दो मिनिट में समेटी है..



तो जन्म दिन का आगाज शानदार हुआ.. शाम में मैं तो शशि आंटी के घर सोने चला गया... शाम को पार्टी से पहले ही उठा.. फ्रेश.. सेलिब्रेशन के लिये...तो कल मिलते है २ मई को शाम की पार्टी की रिपोर्टींग के साथ....

13 comments:

  1. अरे यार पल्टू तू भी मजाक करना सीख गया? हम तो हैडिंग देख कर चौंक गये कि आदि ने बिना ताऊ को दुल्हन दिखाये कैसे शादी की हामी भर दी?

    यार मेरे को तो तू ढोलक बजाता बडा प्यारा लग रहा है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब.. बहुत मजा आ रहा है.. शाम वाली पार्टी की रिपोर्टिंग का इंतजार है..

    ReplyDelete
  3. thank god
    i thought another child marriage uff ranjan not fair

    ReplyDelete
  4. आदि की शादी????????????? हमने तो सुना था जन्मदिन था हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा ओये हीरो जो भी था लग तो तुम दुल्हे ही रहे थे सारी फोटो गजब की थी एक दम "प्रिन्स चार्मिंग" हा हा हा हा

    love ya

    ReplyDelete
  5. क्या ठाठ है जी बर्थ डे बॉय के :) खूब मजे हो रहे हैं ..इन्तजार कर रहे हैं और रिपोर्ट का

    ReplyDelete
  6. अरे वाह!

    तुम शादी के लिए तैयार हो गए! और मज़े की बात ये कि ढोल भी बजा रहे हो. बहुत सुन्दर. तुम भी और पोस्ट भी.

    ReplyDelete
  7. तुम्हारी रीपोर्ट पढ़ कर समारोह में न आ पाने का दुःख थोडा सा कम हो रहा है...चित्रों के बहाने ही सही जो हासिल हो रहा है उसे बहुत मान लेते हैं...चिरंजीवी रहो...
    नीरज

    ReplyDelete
  8. खूब मौज हो रही है आजकल।

    -----------
    SBAI TSALIIM

    ReplyDelete
  9. बर्थडे रिपोर्टिंग किश्तों मे ,आगे का इंतज़ार . वैसे जम रहे हो मियाँ

    ReplyDelete
  10. नन्हे कही कर्तव्य में व्यस्त था ओर पेशे में भी.....पहले सोचा २ को फोन करूँगा ....पर वक़्त नहीं निकाल पाया ...खैर ....सोच लो एक तारा आसमान में हमारी ओर से

    ReplyDelete
  11. हमने तो शीर्षक देखकर सोचा कि चलो, बबुआ की दुल्हनिया देख आवें..मगर यार, तुम तो एक साल के होते ही हम को ही घूमा रहे हो. तुम्हारी शादी में तो हम आयेंगे ही, बच्चू..ऐसे थोड़े चलेगा.

    बेहतरीन जश्न की तैयारी है.

    ReplyDelete
  12. वो मोबाईल किस का फैंक दिये हो भई..विडियो में देखा है.

    ReplyDelete
  13. it was a grt event.....
    enjoyed the video...

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails