आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.. और आभार आपके शुभकामना संदेशों के लिए..
दीपावली की शुभकामनाएं
कल तो लक्ष्मी पूजन था... शाम को मम्मी ने मुझे नये कपडे़ पहना कर तैयार कर दिया था.. ऋषभ भैया भी तैयार हो गये.. हाँ उनको तो अनुरंजन चाचा ने नींद में ही तैयार कर दिया.. उनके लिए दादा बहुत सुन्दर जोधपुरी सूट और जूती लाये थे..दादी की गोद में आरती
लक्ष्मी पूजन पर दादा दादी ने पूजा का थाल तैयार किया और हमने लक्ष्मी पूजा की.. मैं भी आरती की किताब ध्यान से देख कर आरती में अपना योगदान दे रहा था..
घर से पूजा कर हम चाचा के शोरुम गये.. वहां भी तो पूजा करनी थी... ऋषभ भैया तो अभी तक सो ही रहे थे...चाचा के शोरुम में भी सो ही रहे थे... वहां भी पूजा हुई.... पर पूजा करते करते मैं तो थक गया.. और पापा की गोद में सो गया.. लेकिन ऋषभ भैया की नींद तब तक पूरी हो गई.. और पटाखों के मज़े तो उन्होंने ही लिये..
दादा की गोद में ऋषभ भैया
तो ऐसी रही मेरी पहली दिपावली..
दादा दादी और ऋषभ भैया के साथ मेरी मस्ती जोधपुर में चालू है.. जल्दी ही और बातें लेकर आता हूँ..
नये कपड़ों मे तो बबुआ बहुत सुन्दर दिख रहा है. आरती बड़े ध्यान से पढ़ रहे हो..शाबाश!!
ReplyDeleteवाह! वाह!
ReplyDeleteआदि को देखकर मुस्कान तो आती ही है. तुम्हें और परिवार के सभी को दीपावली की शुभकामनाएं...
@ रंजन जी,
यही कामना है कि आदि को ब्लॉग पर बड़ा होते हुए देखूं.
@ आदि
देखकर तुम्हारी आन-बान और शान
हमेशा आती है चेहरे पर मुस्कान
(अनु मालिक से साभार)...:-)
हमें भी जोधपुर जाना है....
ReplyDeleteआदि यार तुने बताया ही नही मिठ्ठाई कोन कोन सी खाई? ओर क्या क्या किया, सची बताना डरा तो नही पटाखो से??? बेसे आरती तो खुब ध्यान से सुन रहा है दादी से
ReplyDelete" oye hero so was your dewali enjoyed crackers and sweats na.."
ReplyDeleteLove ya
mr.aditiya aap to bade maze lareheho dada aur dadi ke pas ,adi tum se to bat karna muje bhee bohat achha lagta .bye adi good bless u
ReplyDelete