मैं परिवार में सबसे छोटा हूँ.. और सबसे छोटा होने के कई फ़ायदे हैं !! .. सभी का प्यार दुलार तो मिलता है साथ ही ख़ास मौक़ों पर ख़ास वरीयता.
अब कल की ही बात लो.. चाचा के नये शोरुम का उदघाटन था.. तो फीता काटने मुझे ही बुलाया गया.. वैसे यह काम तो मुझे और ऋषभ भैया को मिल कर करना था.. पर वह तो पहुंचे नहीं.. तो उनका काम भी मुझे ही करना पड़ा.. ऋषभ भैया don't worry मैं अच्छे से करुंगा.
सुबह-सुबह ही मैं तैयार होकर दादा-दादी मे साथ शोरुम पहुँच गया.. मम्मी तैयार नहीं थी तो उनको छोड़ कर आ गया.. आखिर मुझे उदघाटन करना था, मैं कैसे लेट हो सकता था.. पूजा-पाठ हुआ.. प्रसाद मिला और फिर मैंने दादा की गोद में सवार होकर फीता काट दिया..
कैंची है ज़रा ध्यान से
लो काट दिया फीता आपके शोरुम का..
इत्ती बड़ी कुर्सी चाचा की..
वहाँ बहुत सारे लोग मिले..और सभी खुश थे.... और प्रकाश चाचा ने मुझे थोडा़ सा गुलाब जामुन भी खिलाया....
अभी से बड़े बड़े काम?
ReplyDeleteपूत के लक्खण पालणे में ही दिखणे लगें हैं।
दीपावली पर हार्दिक शुभ कामनाएँ।
यह दीपावली आप के परिवार के लिए सर्वांग समृद्धि लाए।
"ohoh , kya baat hai hero, abhee se itni jimmevare yar, good keep up beta, this is the spirit only ok,... looking cute han, "
ReplyDeletewish u and your family a very very happy dewali.
love ya
बहुत अच्छी बात है. आदि को उदघाटन करते हुए देख एक ही बात पता चली. संवेदना जिन्दा रहेगी. चाचा का शोरूम बहुत बढ़िया चलेगा. आख़िर तुमने उदघाटन किया है.
ReplyDeleteहैप्पी दिवाली बेटा
ReplyDeleteतो बात यहाँ तक आ पहुँची कि अब उदघाटन किये जा रहे हैं वो भी मम्मी को छोड़ के भाग भाग कर. खाना कौन खिलायेगा बाद में कि उदघाटन से पेट भर जायेगा.
ReplyDeleteबबुआ, बेटा ऐसा नहीं करते. :)
आपको तथा आपके परिवार को दीपोत्सव की ढ़ेरों शुभकामनाएं। सब जने सुखी, स्वस्थ, प्रसन्न रहें। यही मंगलकामना है।
ReplyDeleteहीरो उदघाटन तो कर दिया पर चाचा के शोरूम का पता नही बताया ,अब तुम्हारे प्रशंसक चाचा के शोरूम पर खरीददारी करने कैसे जायेंगे |
ReplyDeleteहैप्पी दिवाली |
आदि चाचु को बधाई, अबे मुफ़त मे फ़ीता काटा या कुछ मिला भी , अगर हा तो दिखाया क्यो नही , चल तुझे भी खुब सारी बधाई , हम तो तेरा नाम ले कर सस्ता समान लेलिया करेगे भाई जान पहचान का कोई तो लाभ हो.
ReplyDeleteदीपावली पर आप को और आप के परिवार के लिए
हार्दिक शुभकामनाएँ!
धन्यवाद
सुन्दर! दीपावली के इस शुभ अवसर पर आप और आपके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं.
ReplyDelete