काम करते करते बहुत थकान हो गई और रोज रोज केला खाकर कोई कितने दिन रहे.. बताईये.. कितने दिनों से केला ही खा रहा था... नये घर में कुछ तो नया चाहिये न?
और मुझे सोमवार को लंच में सुजी की खीर मिली.. मैं तो खीर खाने के लिए बहुत उतावला हो रहा था.. पापा ने हाथों से चम्मच छिन कर खीर खाने की कोशीश कर रहा था.. और अब मुझे दिन में दो बार खाना मिलता है...
आपको पता है अब में ६ माह का होने वाला हूँ, और मुझे धीरे धीरे कई नई चीज़े खाने को मिलेगी..पर आप चिन्ता नहीं करना.. आपसे मिल बांट के खाऊगा..
एसे बनती है सुजी की खीर
एक चम्मच देशी घी में सुजी अच्छे से सेक लें, सुजी के सिकने पर उसमें दुघ और शक्कर डालकर पका लें.. सुजी की खीर तैयार..
कमाल की खीर है भाई. मैं भी अपने बेटे को खिलाऊँगी. मेरे ब्लॉग पर उसकी फोटो है. वो अब नौ माह का हो गया है और वो इंस्टंट दलिया बड़े ही शौक से खाता है.
ReplyDeleteofoh! khan rehtey ho hero kitne dine baad, lakin chlo maaf kiya, vo isliye ke aapne hume khush kiya btao kaise.......... bolo bolo bolo...hmm hum nahee btane wale ... jra deemag lgao, vaise bhee sujee kee kheer kyaee hai aapne, its good for health hai na, or kafee time tk aapka pait bhee bhra rhega... ab new new dishes khana or khub health bnana ok. missed u for so many days..... you are like a fragrance of flower... god bless you.
ReplyDeletelove ya
मेरी पसंद की खीर है और अकेले चट कर गये पूरी. अब रोज रोज क्या क्या मिलने वाला खाने को, उसका भी खूब मजे से स्वाद बताना.
ReplyDelete६ महिने के हो गये, इत्ती जल्दी. अभी तो दस दिन बाकी हैं-मिठाई आज से ही चालू!! :)
नई नई चीजे खाना बहुत अच्छी बात है जल्दी से बड़े हो जावोगे और ताकत भी ज्यादा आएगी |
ReplyDeleteआदि बेटा अकेले अकेले खा गये , ओर अब हमे बता रहै हो, चलो अब जल्दी से बडॆ हो जाओ , चलो फ़िर कल मिलते है
ReplyDelete