Sunday, May 10, 2009

झूला झूल रहे नन्द लाल....

जन्म दिन के उपहार स्वरुप अर्पित और क्षितिज चाचा मेरे लिये झूला लाये....  पहले वो छत पर टांगने वाला झुला लाने वाले थे, पर हमारे यहाँ तो छत पर ऐसी कोई जगह ही नहीं है तो फिर उन्होने ये झूला पसंद किया...

ये झूला जब चंडीगढ़ से चला था तो पूरा पैक था... ७ तारिख को सुबह सुबह पापा अपने औजार लेकर इसे कसने बैठ गये... बहुत देर बाद भी कुछ नहीं हुआ तो मम्मी ने भी इसे कसने की कोशिश की...


आखिर में दोनों ने मिलकर ३ घंटे में मुश्किल से इसे ये रुप दिया....


और अब झूलने की मस्ती.. आराम से झूले पर बैठ जाओ सीट बेल्ट लगा कर

और फिर मस्ती ही मस्ती... अब तो खाना और खेलना झूले पर ही होता है.. और इसे घर में कहीं भी .

थेंक्यु अर्पित- क्षितिज चाचा, प्रदीप दादा और बीनू दादी..

आज मदर्स डे है...वैसे तो मुझे याद था पर कल ताऊ ने भी बता ही दिया... तो मम्मी के लिये एक बार फिर से ये मम्मा सॉन्ग, फिल्म दसवेदानिया से.. ये विडियो मम्मी को बेहद पसंद है...

हैप्पी मदर्स डे

10 comments:

  1. मुझे तो अपना वही बालगीत
    "प्यार से ... ... ."
    याद आ गया,
    जो मैंने तुम्हारे लिए बहुत
    "प्यार से ... ... ." रचा था,
    जिसमें तुम
    अपनी माँ की नथनी में
    झूला झूल रहे हो!

    http://saraspaayas.blogspot.com/2009/02/blog-post_15.html

    http://aadityaranjan.blogspot.com/2009/02/blog-post_21.html

    ReplyDelete
  2. गिफ्ट भी एक एक कर के दिखाओगे . हां मदर डे पर मम्मी को भी कोई गिफ्ट देना ठीक है

    ReplyDelete
  3. वाह आदि..झूला तो बडा ही सुंदर है. हैप्पी मदर्स डॆ. बहुत बहुत मुबारक हो.

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. गजब आदि..तुम तो तूफान मचाये दे रहे हो..जल्दी जल्दी बताओ कि और क्या क्या मिला...घर में कुछ जगह बची कि बस, गिफ्ट से भर गया..हँसी तो देखो तुम्हारी झूले पर.. :)

    ReplyDelete
  5. ’विडियो तो जैसे ’वन ईयर अंडर रिव्यू’ या ’रीकैप’ जैसी बात हो गई बबुआ की. बहुत खूब!!

    बबुआ की मम्मी को मदरर्स डॆ की शुभकामना समीर और साधना की ओर से.

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर झूला है आदित्‍य। जमकर झूलो और जल्‍दी जल्‍दी बड़ा हो जाओ। और हां, मम्‍मी को हमारी ओर से भी मदर्स डे की शुभकामनाएं बोल देना।

    ReplyDelete
  7. Maje aa gaye...chacha hon to aese hi hon...khoob jhoolo...
    neeraj

    ReplyDelete
  8. jhula bhut sundar hai jhulne vala aur bhi pyara

    ReplyDelete
  9. Ati uttam meraa aseem sneh bhee deejie

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails