कहते है न कि एक सेव रोज हमें सेहतमंद बनाता है.. तो मैं भी रोज एक सेव खाता हूँ... जब मेरे दांत नहीं थे तो मम्मी सेव को उबाल कर मेश कर देती थी... अब तो मेरे दांत आ गये है.. हाँ अब तक पुरे ६ दांत आ चुके है.. ये देखिये..
तो अब सेव खाने के लिये मेश करने की जरुरत नहीं... मैं अपने दांतो से ही कुतर कुतर के खा सकता हूँ, ये देखिये ऐसे...
(तस्विरें २३ अप्रेल की है, इन दिनों आदि को सेव की जगह दूसरे मौसमी फल खिलाने शुरु किये हैं)
कुतर कुतर कर..हा हा!! खाओ बेटा..खूब मजे से. सेहत बनाओ एकदम चकाचक!!
ReplyDeleteबहुत बढिया आदि. अब तो तुम समझदार होते जा रहे हो. सब काम अब धीरे २ खुद ही करने पडेंगे.
ReplyDeleteरामराम.
सेब जैसे लाल हो जाओ :) खूब खेलो खूब खाओ
ReplyDeleteफल खाने का फल अच्छा होता है.. खाओ खाओ
ReplyDeleteओये ओये बेटा जी आपे आपे सेब खा रहे हो.....रोज खाया करो हाँ सेहत के लिए अच्छा होता है....
ReplyDeletelove ya
खाओ खाओ खूब खाओ...जैसे जैसे दांत आते जायेगे खाने का मजा बढ़ता जायेगा...
ReplyDeleteनीरज
चाहो तो प्रेशर कुकर में थोडा पका के खा सकते हो.....वैसे मम्मी से कहो आटे में थोडी दाल भी मिला कर उसकी रोटी खिलाये ...
ReplyDeletekya baat hai....
ReplyDeleteबहुत प्यारे लग रहे हो आप सेब खाते हुए।
ReplyDeleteवैसे आपके पापा की जानकारी के लिए एक बात बताना चाहूंगा कि तस्लीम पर एक रोचक लेख छपा था "क्यों खाएं सेब"। मेरी राय है आप इसे जरूर पढें। लिंक ये रहा- http://tasliim.blogspot.com/2008/11/blog-post_28.html
-Zakir Ali ‘Rajnish’
{ Secretary- TSALIIM / SBAI }
दिन बना दिया छोटू...वाह! फोटो बहुत मस्त है. बाकी तुम तो हमेशा मस्त ही रहते हो. ऐसे ही बने रहो.
ReplyDeleteaapke blog ki yatra anandpoorna rahi.....vah vah
ReplyDeleteBADHAI
खाए जाओ ...खाए जाओ ....:) :)
ReplyDelete