सोसाइटी कम्पाउंड में पड़ा एक डंडा उठा ले आया... और फिर बड़े ध्यान से उसको कलर करने लगा आदि....
आदि अगर किसी काम में मन लगाता है तो पूरी तरह उसमें खो जाता है... बहुत ध्यान से बहुत मन लगा कर उसे करने कि कोशिश करता है.... और अंजू पूरी शिद्दत से उसे सहयोग करती है... उसे चिंता नहीं रहती ही कलर खराब हो रहा है... या फर्श खराब हो रहा है.... she is a perfect mother!!!
vaah kyaa baat hai .akhtar khan akela kota rajsthan
ReplyDeleteबहुत सही जारहा है आदि, जब पालकों का इतना विश्वास और भरोसा हो तो बालक होनहार ही निकलते हैं. आदि की तन्मयता देखकर तो लगता है कि आदि कल का एफ़. एम हुसैन निकले. बहुत शुभकामनाएं.
ReplyDeleteरामराम.
मनोयोग से काम करने की आदत बन जाये तो आधा किला फतह मानो!
ReplyDeleteआदि को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि रंगों से मुझे भी बहुत प्यार है...
ReplyDeleteबहुत बढ़िया....मन लगा कर काम करना ही सफलता की कुँजी है....शाबास!!
ReplyDelete