Friday, November 25, 2011

मेहंदी....

करवाचौथ पर जब मम्मा मेहंदी लगा रही थी तो कोन मैंने अपने हाथ में ले लिया... और मम्मा के हाथों पर सुन्दर सुन्दर मेहंदी लगाईं....



मम्मा के बाद मेरा नंबर था.... और मैंने तो गालों पर भी मेहंदी लगा दी...



ये है मेरी सुन्दर मेहंदी....

Wednesday, November 23, 2011

ये कौन है...

एक बच्चा बड़ी सी टोकरी में बोंल के बीच छुप रहा है.... और किसी से टोकरी का ढक्कन भी बंद कर दिया है...



कौन बच्चा है ये... बाहर निकालो....

Tuesday, November 22, 2011

हैप्पी बर्थडे मम्मा....

३ नवंबर को मम्मा का जन्मदिन था... और इस बार मम्मा का जन्मदिन मनाने कि जिम्मेदारी मुझ पर थी... मैंने बन्धु चाचा और प्रिया चाची के साथ मिलकर मम्मा का जन्मदिन मनाया... 









केक थोड़ा खाया, थोड़ा लगाया.... 

Monday, November 21, 2011

दीपावली - २०११

इस बार कि दीपावली जोधपुर में मनाई.. पापा हैती में थे.. दीपावली पर नहीं आ पाए तो मैं और मम्मा रेल्वे वाली ट्रेन में जोधपुर गए... जोधपुर में अक्षी और ऋषभ भी आये और धमाल करने का पूरा मौक़ा था...  कुछ तस्वीरें
















Wednesday, November 16, 2011

सुल्तानपुर नेशनल पार्क (Sultanpur National Park)


रविवार तो मम्मा, बिट्टू और बिट्टू के पापा मम्मी से साथ सुल्तानपुर नेशनल पार्क में पक्षी देखने गए...  ये दिल्ली के पास गुरगांव में है...



बिट्टू और मैं, बैनाकुलर तैयार करते हुए..



दिख रहा है आपके वो पक्षी.....

इस तोते की बात कर रहा था....







ये छोटा सा फूल....

आपके लिए...







ये क्या है?



खेल ख़त्म घर चलो....





Related Posts with Thumbnails