Sunday, September 22, 2013

Learning Thai - थाई भाषा

स्कुल में सप्ताह में तीन दिन द्वितीय भाषा (second language) की कक्षा होती है.. पिछले समेस्टर में मैंने हिंदी द्वितीय भाषा चुनी थी.. पर जितनी हिंदी स्कुल में सिखाई जाती है उतनी तो मैं कब का सीख गया.. तो इस समेस्टर में second language change कर दी.. और अब में सप्ताह में तीन दिन थाई सीखता हूँ.. ये देखें थाई नंबर....  



स्वादिकाप..

1 comment:

  1. नियमित रखें इस प्यारे से ब्लॉग को.और थोड़ी थाई हमें भी सिखाते रहें.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails