Showing posts with label गोदी. Show all posts
Showing posts with label गोदी. Show all posts

Thursday, December 18, 2008

पापा गोदी ले लो प्लीज़..

आपको तो बताया ही था कि मैं आजकल दिन में आंटी के पास रहता हूँ.. और बहुत अच्छे से रहता हूँ. अब मैं मम्मी के बिना भी दिन में सो जाता हूँ, और आटीं से खाना भी खा लेता हूँ... जैसे-जैसे दिन तो बीत जाता है.... फिर तीन-चार बजे तक मम्मी भी आ जाती है.. मम्मी से खेल कर सो जाता हूँ.. मुझे इन्तजार रहता है शाम के छ: बजे का.. हाँ छ: बजे पापा आते है.. तो मैं काफी़ उत्साहित हो जाता हूँ.. और पापा की गोदी में जाने के लिये मचलने लगता हूँ.. और मेरी हूँ हूँ हूँ हूँ शुरु हो जाती है.. और पापा की गोदी में जाकर ही मानता हूँ..

गोदी में आने के लिये मेरा इशारा

और फिर शुरु होती है पापा के साथ unlimited मस्ती!!
Related Posts with Thumbnails