Monday, February 16, 2009

मेरा भी वेलनटाइन डे़..

जैसे आपका सबका वेलनटाइन डे मना वैसा मेरा  भी मना १४ फरवरी को ही... हाँ पर साइज के हिसाब के... छोटा सा..  १४ की शाम मैं मम्मी और पापा से साथ परी दीदी के घर गया गुड़गाँव में... दीदी के लिये एक गुलाब का फूल भी लेकर गया.. लम्बा रास्ता था.. तो मैं तो रास्ते में ही सो गया.. और उठ कर अपने "रंग"  में आता इससे पहले ही पापा ने मेरे behalf से दीदी को फूल दे दिया.. धीरे-धीरे मेरी नींद खुल और में अपने रंग में था.. फिर तो डांस भी किया (कैसे? जल्द बताऊगां) और दीदी के पियानो पर भी हाथ मारे.. डिनर के लिये हम "गैलेरिया" गये.. मैं तो अपना खाना साथ ले कर गया था... वो ही खाया पर प्लेट में हाथ मारना मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, वो भी किया..

अब खाने की टेबल पर या तो मैं बैठ सकता हूँ या फिर पापा मम्मी खाना खा सकते है.. तो फिर बारी लगी पहले पापा खाने लगे और मैं? मैं चला मम्मी के साथ बाहर.. झुला झुलने.. 
ऐसे बीता मेरा पहला वेलनटाइन डे!!

12 comments:

  1. aare waah bahut achha raha aapka vday nanhe miyaa:)

    ReplyDelete
  2. "अरे वाह आदि हम भी तो "गैलेरिया" ही गये थी पर आपसे मुलाकात नही हुई.....जरा अपना एड्रेस दे दो ताकि कभी आप से मुलाकात हो जाए बेटा.....हम भी तो गुडगाँव मे हैं.....अपना एड्रेस मेल करना seemagupta9@gmail.com pr ok i will wait"

    Love ya

    ReplyDelete
  3. बहुत बढिया भाई पल्टू जी. अब पांव निकालने लगे हो? यानि होटलींग भी शुरु कर दी? हमे भी ले चलना यार कभी तुम्हारे साथ.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. ऐसे ही हर वेलेन्टाइन आपके लिए ढेर सारी खुशिया लेकर आए।

    ReplyDelete
  5. मजा आ गया। बहुत ही प्यारा बच्चा है और ब्लाग भी उतना ही खूबसूरत।

    ReplyDelete
  6. शुरुआत तो बड़ी खूबसूरत रही आपके वैलेंटाइन मनाने की. ऐसे और ढेरों खूबसूरत दिन आयें तुम्हारी जिंदगी में, शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  7. ऐसे ही खुशी खुशी मनें बच्चु तुम्हारे हर वेलेन्टाइन डॆ...कुछ सालों में तो फूल खुद ही दोगे..पापा तो घर रहेंगे. :)

    ReplyDelete
  8. अरे वाह आदि तुमने तो खूब मजे किए वैलेंटाइन डे पर । :)

    ReplyDelete
  9. वेलेण्टाइन मने तो तुम्हारी तरह! सुन्दर।

    ReplyDelete
  10. अरे बबुआ हमे भी बच्चे कई बार "गैलेरिया" ले कर आये, लेकिन हमे मजा नही आता, क्योकि तुम्हारी आंटी ने हमारी आदते बिगाड रखी है, इस लिये घर का खाना ज्यादा मजे से खाता हुं, लेकिन जब बच्चे प्यार से लेजाते है तो उन का दिल भी तो नही तोड सकते... इस लिये उन के सामने तारीफ़ करनी पडती है,
    तो बेटा पिज्जा सारा खाया या नही जरुर बताना.
    प्यार ओर प्यार

    ReplyDelete
  11. i'm loving it!pizza ke liye kah raha hun:)
    pahle valentine's par khoob maze kiye!vah bhai vah.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails