Saturday, February 14, 2009

दे ताली - विडियो में

पापा के साथ ताली बजाने का किस्सा तो आपको बता दिया था.... ताली बजाने के ये पल पापा खुब ऐंजोय करते है..  ऐसे ही कल पापा के साथ ताली बजाने के मजे लिये.. और आपके लिये लाया हूँ ४५ सेकण्ड का ये विडियो...



आया न मजा आपको भी..

प्रयण पर्व की शुभकामनाऐं!!

8 comments:

  1. अरे मजा आ गया | खूब एन्जॉय करो पल्टूराम !

    ReplyDelete
  2. बहुत ख़ूब, यह क्षण यादगार रहने वाले हैं

    ----
    गुलाबी कोंपलें

    ReplyDelete
  3. बल्टियान दिवस की बधाई. और यार पल्टू आज तो तू एक्दम तबला वादक ही लग रहा है. लगा रह और दांतो को जरा मम्मी पापा के कानों पर तेज करके धार बनाये रखना नही तो धार कम हो जायेगी.:)

    रामराम.

    ReplyDelete
  4. स्प्रिंग फिट है क्या बाबू?? खूब ताली..दे ताली..काहे नहीं, जब वेलेन्टाइन डे है तो काहे हमारा बबुआ खुश नहीं होगा. प्रयण पर्व की शुभकामनाऐं!!

    ReplyDelete
  5. "दे ताली..ताली दे.....दे दे .......बेटे हैप्पी वेलेंटाईन डे"

    Regards

    ReplyDelete
  6. लोग हैं जो बच्चे को कान काटने की बारम्बार प्रेरणा दे कर बिगाड़ ही डालेंगे! ये टिप्पणियां सेंसर होनी चाहियें! :-)

    ReplyDelete
  7. बहुत ही अच्‍छा विडियो, घर में बच्‍चे हो तो ऐसे मौके मिल ही जाते है।

    हमारी तरफ से भी बहुत बहुत शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  8. चलो यह तो अच्छी बात है कि
    आपने अपने जीवन के
    पहले प्रणय-दिवस से ही
    प्रणय की बातें करना शुरू कर दिया है।
    आ जाओ मिलने,
    "सरस पायस" पर
    बहुत सुंदर लाल गुलाब
    आपकी प्रतीक्षा कर रहा है।

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails