Friday, April 30, 2010

आदि का केमम

केमरा भी एक खिलौना है.. और केमरा देख कर जी मचल जाता है.. कई बार तो समझाने पर समझ जाता हूँ पर कई बार नहीं भी... कभी मम्मु/बाबा उसे छूने देते है.. तो कभी कुछ समय के लिए दे भी देते है.. कल फीर दिल मचल गया.. तो बाबा ने सोचा आज आदि को फोटोग्राफी सिखा ही देते है.. बहुत आसान है.. बस एक गोल बटन दबाना होता है... देखिये कुछ शोट्स....

ये तो बाबा ने हाथ पकड़ कर सिखाया है...

ये आदि ने ली है... "कुछ केप्शन बताओ ज़रा"

फोटो तो बाबा की ले रहा था पर 'उंगी' फ्लेश पर आ गई... 

ये देखे कमरा.. थोड़े से बाबा भी है....

फोटो को बहुत अच्छी मत कहना अभी सीख रहा हूँ :)

"आई भल यु"

Thursday, April 29, 2010

बाबा नीचे आओ, आदि घोड़े पर बैठेगा!!


"बाबा कब आओगे? सुनो.. आप घोड़े पर ले जाओगे"...आदि प्यार से फोन पर बोला था... पता नहीं था की वो किसे घोड़ा बनाने वाला है.... अगले दिन (मंगलवार २० अप्रैल) शाम को आदि ने आवाज लगाईं..."बाबा नीचे आओ, आदि घोड़े पर बैठेगा!!" तो समझ आया.. की घोड़ा कौन बनाने वाला है..




घोड़ा तबडिक तबडिक चलता है...

चल मेरे घोड़े टिक टिक टिक..



Wednesday, April 28, 2010

Birthday Party

आजकल तैयारिया चल रही है... मेरे दुसरे जन्मदिन की..  २ मई तो मैं दो साल का हो जाऊँगा.. १ मई की शाम को पार्टी है.. आजकल रोज शाम को मार्केट जाता हूँ.. खूब शोपिंग कर रहा हूँ...... अपने लिए सरप्राइज गिफ्ट भी खरीद लिया.. चोंक गए... हाँ गिफ्ट खरीदने तो मैं ही गया था.. पसंद भी मैंने ही किया... पर मुझे अभी पता नहीं चला है की वो घर में आ चुका है... मुझे जैसे ही पता चलता है.. आपको खबर करता हूँ... :)

हाँ. ये है.. पार्टी का न्यौता... पता है आप नहीं आ सकते पर...  invitation तो देना ही है..
Click to play this Smilebox invite: Fun-Filled Invitation - For Aaditya's Bday Party
Create your own invite - Powered by Smilebox
Create a free digital


सी यु टुमॉरो...

Wednesday, April 21, 2010

महफ़िले आदि

बाबा कल लौटे.. बाबा के लिए कल शाम को आदि की महफ़िल सजी.. आप भी शरीक होइए.. आदि की महफ़िल में.. You Will Fall In Love With Me.



मंझा आया?

Sunday, April 18, 2010

Welcome Aakansha

एक छोटी सी गुडिया घर आई है.. "आकांक्षा"..  आकांक्षा नीलकमल चाचा प्रिया चाची   की प्यारी सी गुडिया है..



"WELCOME AAKANSHA"

Sunday, April 4, 2010

बैंकोक से....

पिछले रविवार में बैंकोक पहुँच गया.. दिल्ली से बैंकोक का करीब साढ़े चार घंटे का सफ़र आराम से कटा..   और अब नए माहोल में खुद को ढालने का प्रयास जारी है.. पुरे सप्ताह की कहानी कुछ फोटो के साथ...
दिल्ली एअरपोर्ट पर चेक इन का इंतजार...
एअरपोर्ट पर.. प्ले एरिया में...

तरह तरह के झूले और..

और ये स्लाइडर.. मंझा आ गया..

आदि की न्यू न्यू कोट.... न्यू न्यू घर में..

आदि के रूम से बैंकोक की झलक..

स्वीमिंग के पहले पाठ.. बाबा के साथ...

इवनिंग वाक "बेन्जाकीटी पार्क में"


आज सुबह.. अपने एनिमल्स के साथ...  
वैसे तो मन लग गया है..  हर जगह "ये क्या है.. " पूछता रहता हूँ.. लेकिन.. अर्जुन भैया और यशु भैया को बहुत मिस करता हूँ...

थोड़ा थोड़ा.. रुक कर आप तक खबर पहुंचाता रहूंगा.. और आप बैकोक आ रहे है या आना चाह रहे है तो ये रहा आदि का पता... और ये रहा आने का रास्ता.. 

फिर मिलते है...

Related Posts with Thumbnails