प्रिय आदि,
आज तुम तीन साल के हो गये... तुम्हारे साथ समय कैसे चला गया पता ही नहीं चला.. लगता है जैसे कल की ही बात हो.. २ मई २००८ की वो दोपहर.. तुम हमारे लिए ढेर सारी खुशिया ले कर आये.. हम सब कितने खुश थे.. तुम्हे अपनी गोदी में देखकर... लगता है की वो पल बस अभी बीता है.. जोधपुर से तुम दिल्ली आ गए.. कुछ अमय बाद हमने दिल्ली में घर भी बदल दिया.. नई जगह पर तुम्हे नए दोस्त मिले... मम्मा ने ऑफिस जाना शुरू किया.. तुम शशि आंटी के पास रहने लगे.. मुझे याद है तुम्हारे साथ वो पहली होली.. तुम कितने प्यार से सबको रंग लगा रहे थे.. हम ने तुम्हारे पहले जन्म दिन की तैयारियां शुरू कर दी थी.. सभी लोग तुम्हारा जन्मदिन मनाने दिल्ली आये.. तुमने कितनी स्टाइल से केक पर चाकू चलाया था.. मान गए उस्ताद!!!
ऐसे ही वक्त दौडता गया... कुछ समय बाद मम्मा ने ऑफिस छोड़ दिया और अब उनका पूरा समय तुम्हारे लिए था.... तुम मम्मा के साथ कितने नए नए खेल खेलते.. और कितनी शरारत करते थे.. तुम्हे पता चलेगा जब तुम बड़े हो कर अपना ब्लॉग देखोगे.. हाँ इस समय तक तुम्हारे बाल बहुत सुन्दर हो गए थे... और तुम अपनी अदाओं से सभी को दीवाना बना दे रहे थे.... बेटुजी बहुत क्यूट थे तुम.. अभी भी वैसे ही प्यारे हो... उसके बाद हम मार्च २०१० के अंत में बैंकोक चले गए.. वो छ: माह बहुत शानदार बीते... तुम्हारे फेवरेट एनिमल्स सफारी पार्क में थे और तुम्हारी फिश ओशनवार्ड में... तुम पता नहीं कितनी बार उन्हें देखने गए.. वहीँ तुम्हारा दूसरा जन्मदिन भी मनाया गया.. और तुम्हारी स्कुल भी शुरू हो गई... हाँ तुम स्कुल जाने में बहुत नाटक करते थे.. और पूरी कोशिश करते थे की न जाना पड़े पर हम भी तुम्हे स्कुल भेज कर ही मानते थे... बैंकोक, फुकेत, पटाया और चांगमई घूम कर हम अक्टूबर में वापस भारत आ गए.. तुम्हारे सुन्दर बाल भी चले गए.. और तुम एकदम बड़े लगने लग गए...
उसके बाद हमने बहुत वक्त साथ बिताया.. मैं भी घर से काम कर रहा था.. और मेरे पास ढेर सारा वक्त था.. फिर इस फरवरी में हम दिल्ली आ गए... तुम्हारे सारे पुराने दोस्त तुम्हे वापस अपने साथ पाकर बहुत खुश है.. मार्च में तुम्हारा स्कुल फिर से शुरू हो गया... तुम्हारे नाटक अभी भी कम नहीं हुए.. लेकिन अब तुम स्कुल एन्जॉय करने लगे हो... और इस बार होली खेल कर मैं काम के लिए बहुत दूर निकल गया... तुम बोलते हो न “बाबा हैती गए है”.. तुम्हे छोड़ कर लंबे समय के लिए जाना मेरे लिए जाना आसान न था.. पर मेरा जाना जरुरी था.. तुम बड़े होओगे तो समझ पाओगे.. आज तुम्हारा जन्मदिन है.. और तुम स्कुल में अपने सभी दोस्तों के साथ मनाओगे.. और शाम को घर पर मम्मु ने पार्टी रखी है.. मैं भी आउंगा तुम्हारी पार्टी में.. तुम देखना कैसे इतनी दूर होते हुए भी मैं तुम्हारे जन्मदिन पार्टी में शामिल होता हूँ...
ढेर सारा प्यार...
बाबा
प्यारे आदि को जन्म दिन की बहुत बधाई-शुभकामनाएँ-आशीष!!!
ReplyDeleteआदि को जाट चाचा की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं।
ReplyDeleteबधाइयां और शुभ आशीष.
ReplyDeleteआदि को हैप्पी वाला बर्थडे मुबारक हो पार्टी ड्यू रही
ReplyDeleteजन्म दिन की बहुत बधाई-शुभकामनाएँ-शुभ आशीर्वाद |
ReplyDeleteजन्मदिन की बधाई बेटा!!!
ReplyDeleteआदि को जन्मदिन की खूब बधाइयाँ..केक कब मिलेगा.
ReplyDeleteसेंटी कर दिया आपने तो.. आदि के लिए ब्लेसिंग्स..!!!
ReplyDeleteआदि को जन्मदिन की खूब बधाइयाँ
ReplyDeleteHappy Birthay beta...
ReplyDeleteआदित्य के लिए
ReplyDeleteमेरी तरफ से बहुत-सी
मीठी-मीठी शुभकामनाएँ!
आदि यार बहुत बहुत प्यार बेटा खुब लम्बी उम्र हो तुमहारी, खुब खुश रहो, ढेरो शुभकामनाऎ, ओर तुम्हारे ममी डेडी कॊ तुमहारे जन्म दिन की बधाई
ReplyDeleteहैप्पी बर्थ डे टू यू.... आदित्य
ReplyDeleteप्रिय आदित्य को जन्मदिन की हार्दिक भधाई.
ReplyDeleteहमेशा खुश रहो आदित्य.
आदि जब बड़ा हो कर ये सब पढ़ेगा न, तब उसे कितना अच्छा लगेगा :) :)
ReplyDeleteperfect time to stir up these sweet memories. Best wishes for Aadi.
ReplyDeleteअच्छे पिता के रूप में आपको बधाई !
ReplyDeleteadi kae janam din ki badhaaii
ReplyDeleteis blog sae aadii ham sab kaa bhi bachcha ban gaya haen