Sunday, May 29, 2011

मम्मा मैं आपकी हेल्प करता हूँ...

बाबा के दिल्ली आने वाले दिन मम्मा मटर पनीर की सब्जी बना रही थी...  मैं भी कहाँ पीछे रहने वाला था... आगे बढ़ ऑफर किया... "मम्मा मैं आपकी हैल्प करता हूँ"... फिर क्या था.. देखते देखते सारे मटर छील दिए..







आजकल बहुत काम करने लगा हूं मैं!

8 comments:

  1. कहां सारे मटर छील दिये। सारे के सारे ज्यों के त्यों रखे हैं। फुर्ती से हाथ चलाना सीखो।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुन्दर, काम में मम्मा का हाथ बटाना चाहिए| धन्यवाद|

    ReplyDelete
  3. वाह! वाह! मम्मी तो निहाल हो गयी होंगी आदित्य के काम पर! हम भी बहुत खुश है!

    ReplyDelete
  4. शाबाश.
    आशा है कुछ मटर सब्जी के लिए भी बच गए होंगे :)

    ReplyDelete
  5. साथ में खाये नहीं क्या छीलते हुए....बहुत सही बेटा....

    ReplyDelete
  6. शाबास ! बहुत बढ़िया | घर के काम ऐसे करते रहा करो |

    ReplyDelete
  7. यह सब सीखना भी ज़रूरी है!

    ReplyDelete
  8. क्या यार खाने कि जगह छीले जा रहे हो .... :)
    बहुत अच्छा काम कर रहे हो ....

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails