Showing posts with label खुशखबरी. Show all posts
Showing posts with label खुशखबरी. Show all posts

Saturday, July 12, 2008

अब मैं अपना खिलौना खुद़ पकड सकता हूँ.

आज का दिन बहुत अच्छा था. सुबह-सुबह सुमित चाचा का फोन आया. वो CA मे पास हो गये, मुझे नहीं पता ये CA होता क्या है, पर सब बहुत खुश थे. पापा बहुत देर तक फोन पर बात कर रहे थे..

और हां आज पापा भी पुरे दिन घर पर थे। मेरे दिल्ली आने के बाद पहली बार, शायद आज ओफिस की छुट्टी होगी.. आज मनोज मामा भी आये थे पर मैं तो सो रहा था, मुझसे मिले बिना चले गये।
बहुत दिनों से कोशीश कर रहा था. खिलौना पकडने की.. आज सीख गया.. अब मैं अपना खिलौना खुद़ पकड सकता हूँ.

हाँ, कुछ बात चल रही है कुछ प्रोग्राम की शायद अगस्त में बाहर जाना पड़े । आप सभी आयेगें न?



आपके लिये सुचना :- आपको मेरा ब्लोग इपत्र (email) से भी मिल सकता है, वो भी बिना देरी के.. जल्दी से Right Side के Subscription Box मे आपना E mail address डाले.. और हां इसके बाद आपको एक मेल मिलेगी.. वहां confirm करना नहीं भुलना..
Related Posts with Thumbnails