Wednesday, January 13, 2010

आदि और अभि...

पापा को नेपाल में नया दोस्त मिला.. "अभिज्ञान".. "अभिज्ञान" अपने पापा के साथ नेपाल आया था.. पापा की अभि से इतनी पक्की दोस्ती हुई की उन्होने अभि को दिल्ली आने का न्यौता दे दिया... और अभि शुक्रवार को अपने पापा मम्मी के साथ हमारे घर आया... फिर चंद मिनिटों में अभि मेरा भी दोस्त बन गया.. और अभि के साथ   खूब  मस्ती और धमाल किया और ये धमाल सभी को लंबे समय तक याद रहने वाला हे...

पहले साइकिल आ नंबर आया... बैठने की जगह तो एक के लिए ही थी पर अभि ने फरमाइश कर मुझे भी बिठा दिया...



अगला नम्बर था "हट" में छुपा छुपी खेलने का.. "भागो, भागो, पकड़ो, पकड़ो"


और ये क्या.. आदि नीचे और अभि ऊपर...


पापा ये सभी शरारतें कैमरे में कैद कर रहे थे... तो हमने भी कैमरे की डिमांड कर डाली.. अपनी फोटो खुद लेगें...


अगली बारी घोड़े की थी... दोनों दोनों घोड़े की सवारी कर रहे थे... बारी बारी..


और जब बिस्तर लग गया तो... जंप जंप करने का मजा लिया...


हम दोनों रात के १२ बजे तक मस्ती करते रहे... और बहुत मुश्किल से सोये..

हमारी दोस्ती इतनी पक्की हो गई की मैं दिल्ली में "अभि-अभि" करता रहता हूँ और अभि भोपाल में "आदि-आदि"

कैसी लगी हमारी दोस्ती..


12 comments:

  1. ओये ओये खुब मस्ती हो रही है हीरो.... अभी भी बेहद प्यारा है.....नया दोस्त मुबारक हो हीरो.....

    love ya

    ReplyDelete
  2. वाह..नया दोस्त अभि..और उसके साथ इतनी मस्ती..अब तुम कब भोपाल जा रहे हो?? लवि से पूछ कर जाना...उसको भोपाल की सब बढ़िया जगह मालूम है खेलने के लिए.

    ReplyDelete
  3. देखा दोस्तों के साथ कितना मजा आता है इसीलिए तो लोग दोस्त बनाते है

    ReplyDelete
  4. मजेदार रहा ये मिलन!
    लोहिड़ी पर्व और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  5. तो नये दोस्त के साथ खूब मस्ती की आपने :)

    ReplyDelete
  6. बहुत सुंदर आदि,बहुत प्यारा दोस्त है तुमहारा, बिलकुल तुमहारी तरह

    ReplyDelete
  7. पापा वापिस आये बढ़िया !
    एक दोस्त लाये और भी बढ़िया !

    ReplyDelete
  8. वाह आदि...मकरसक्रांति की शुभकामनाएं. नया दोस्त अभि भी तेरी तरह बहुत ही प्यारा है.

    रामराम

    ReplyDelete
  9. मजेदार प्यारे! हम तुम्हारी उम्र के हो जायें तो क्या मजा रहे!

    ReplyDelete
  10. खूब मस्ती हो रही है आदि जी

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails