Wednesday, August 25, 2010

गुस्सा तेरा वल्ला वल्ला..

15 अगस्त को ड्रीमवर्ल्ड गए थे....  ड्रीमवर्ल्ड की बाकि बातें बाद में अभी ये केवल तीन फोटो...

एकदम मस्ती के मुड में जा रहा था.. 

फिर अचानक क्या हुआ... 

और फिर ये तेवर....

आदि बाबु इतना गुस्सा नहीं करते....



बाबा और आदि की बातें...
(आज सुबह स्कुल जाने से पहले आदि दादा को याद कर रहा था... )

आदि - बाबा आप शर्ट पहनकर दादा को लेकर आ जाओ...
बाबा - कौनसे दादा को बेटा?
आदि- वो जो आदि बाबु कहते है न, उनको....
बाबा - कहाँ से लाऊं बेटा?
आदि - आप नीचे जाकर कार मे लेकर आओ...

13 comments:

  1. ओये कंट्रोल कर यार ! ठण्ड रख :)

    ReplyDelete
  2. आदि बाबु इतना गुस्सा नहीं करते....

    ReplyDelete
  3. इतना गुस्सा नहीं करते आदि.

    ReplyDelete
  4. आदि हॉट और बाते कूल..

    ReplyDelete
  5. अरे वाह!
    इतना गुस्सा....ओ माई गॉड!

    ReplyDelete
  6. अरे महाराज...इत्ता गुस्सा नहीं करते...कूल डाऊन!!!



    दादा को मिस कर रहे हो. :)

    ReplyDelete
  7. प्यारे किस पर गुस्सा और क्यॊं हो? मुझे बताओ अभी लठ्ठ लेकर आता हूं.

    रामराम

    ReplyDelete
  8. अरे अरे बाबा इतना गुस्सा ठीक नही...अच्छे बच्चे बनो यार

    ReplyDelete
  9. अरे बाप रे! इतना गुस्सा भी ठीक नहीं.

    ReplyDelete
  10. oh god ye kya huaa, hero.....shanti shanti shanti....

    love ya

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails