Friday, August 13, 2010

मैं दवा नहीं पीऊँगा....

बुखार ठीक होने के बाद अब खांसी जुकाम हो गया.... खांसी के लिए मम्मु ने मीठी दवा बनाई है.. शहद, अदरक और तुलसी मिला कर... पर मैं इसे आसानी से पी जाऊं.. बिल्कुल नहीं... जैसे ही पापा ने इंजेक्शन में दवा भरी.. (हाँ, डाक्टर पीने की दवा के साथ भी इंजेक्शन देते है.. ताकि दवा पिलाने के कशमकश में दवा नहीं गिरे...) मैं टेबल से पेपर प्लेट का पैकेट उठा कर भागने लगा... फिर क्या हुआ.. आप खुद ही देख लीजिए...

आदि दवा पी ले.. मीठी मीठी है...

हटा ले बेटू...

ये ले... मैं हटा देता हूँ...

नहीं बाबा मैं दवा नहीं पीऊँगा...

नाटक खत्म...

बताओ मम्मु मैंने कैसे बमाशी करी...

अगर फालींग डाउन वाला डांस नहीं देखा तो ये लीजिए एक बार और...

22 comments:

  1. सही बात है दवाई खानी ही नहीं चाहिये..बहुत कड़वी होती है :)

    ReplyDelete
  2. अरे, दवा पीने में परेशान थोड़ी न करते हैं, उससे तो आराम हो जाता है, फटाक से पिया करो...

    बाकी गाना सुनकर बदमाशी और नाच तो फुलटूश चल रहा है...एनर्जी लेवल तो हाईपर वाला है .:)

    अच्छा है दादा दादी आये हैं//// :)

    ReplyDelete
  3. इतने समझदार हो कर दवा पीने मे बदमाशी? न न ऐसे मत किया करो। खुश रहो जलदी से ठीक हो कर शरारतें करो। आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  4. वो तो मीठी दवा थी .. तुम्‍हें इतना नाटक करने की क्‍या जरूरत थी ??

    ReplyDelete
  5. सही है...ऐसे ही तंग करते रहो मम्मी पापा को ;)
    और डांस तो देख ही लिया था, अभी फिर से देख लिया :)

    ReplyDelete
  6. क्या उम्हे मालूम ना था कि दवा मिठी है . अहा मीठी मीठी

    ReplyDelete
  7. नजले-जुकाम की भी कोई दवा होती है? यह तो बदलते मौसम की निशानी है। आदि, बिल्कुल मत लेना दवाई। अदरक भी है ना उसमें। हां, आगे जान गया होगा।

    ReplyDelete
  8. ऐसे चुस्त और दुरुस्त रहो की दवा की जरुरत ही न पड़े.

    ReplyDelete
  9. दवा रोज थोडे ही पीना पडती है बाबा ! बस एक दिन !

    ReplyDelete
  10. अच्छे बच्चे जिद नही करते हैं!
    चुपचाप दवाई पो लेते हैं!

    ReplyDelete
  11. दवाई पीने में इतनी मस्ती......??? डांस तो मस्त है...

    ReplyDelete
  12. मुझे तो तेरी शक्ल देखते ही लग गया था की ताऊगिरी कर रहा है.:) हां शहद, तुलसी और अदरक का रस तो रोज ही ले लिया कर, इससे गला बहुत स्वस्थ रहता है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  13. दवाई तो नहीं पी जायेगी।
    अरे मीठी है भाई, पी लो।

    ReplyDelete
  14. क्या कहूँ, अपनी बेटियों का बचपन याद आ गया। आज वे कितनी बड़ी हो गईं हैं! आदि भी खूब बड़े हो जाओ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  15. दवा पीने में कोई आना-कानी नहीं...स्वस्थ रहो आदि.
    ____________________

    आप सबका 'बाल-दुनिया' में स्वागत है.

    ReplyDelete
  16. दवा पीना सबसे बोरिंग काम होता है...मुझे भी achhi नहीं लगती.

    ReplyDelete
  17. आज कल कहाँ गायब हो भई...दिख ही नहीं रहे. स्कूल की दोस्तों के साथ बहुत व्यस्त हो गये लगता है.

    ReplyDelete
  18. मनभावन होने के कारण
    "सरस पायस" पर हुई "सरस चर्चा" में
    प्यारी-प्यारी इस चर्चा में प्यार बहुत है
    !

    शीर्षक के अंतर्गत
    इस पोस्ट की चर्चा की गई है!

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails