देखो बड़ी बड़ी क्रेन
हाँ बेटा बड़ी क्रेन...
अपने घर से दीखती है न..
......
मैं मम्मा पियु के पास जाएगा..
मम्मा पियु के पास जाएगा...
हाँ
ठीक है..
जाएगा..
जाएगा..अच्छा
मम्मा पियु तेरे को प्यार करती है?
हाँ..
अच्छा.. कैसे प्यार करेगी...
ऐसे (गाल को छूते हुए)
मैं स्कुल जा रहा है
हाँ बेटा
मैं स्कुल जा रहा है
हाँ बेटा..
मैं स्कुल जा रहा है.. स्कुल
अच्छा फिर क्या करेगा स्कुल में?
फिर रोना नहीं रोना नहीं...
हाँ..
हंस कर जंप कर के टिचर के पास जाना.. मम्मा पियु के पास जाना..
हाँ... हाँ..
जाएगा..
अच्छा..
मैं स्कुल जाएगा..
........
मैं स्कुल में नहीं रोया..
हाँ...
फिर मम्मु साड़े ग्याराह आ जाती है..आ रही है म्मू साड़े.. आदि स्कुल जा रहा है...
हाँ बेटा...
आदि कार में स्कुल जा रहा है...
हाँ..
कार मैं स्कुल आता है..
वो स्कुल आया
वो स्कुल आया
हाँ...
वो स्कुल आया
वो स्कुल आया
हाँ....
आपको सुननी है तो ये विडियो देखें :)
अई...शाबास आज तो आदि अपनी दम पर स्कूल की तरफ :)
ReplyDelete.
ReplyDeleteVery sweet conversation . Good luck Adi !
बहुत सुंदर आदि प्यारे.
ReplyDeleteरामराम
बहुत सुंदर . बच्चों की ज़िदगी कविता ही होती है बस.
ReplyDeleteबहुत सुंदर आदि बेटे सकुल तो जरुर जाना है, लेकिन बेटे तेरी आवाज मै हमे तो उदासी लगी, लेकिन हिम्मत रख
ReplyDeleteशाबास, आदि का स्कूल आया और आदि रोया भी नहीं...वेरी गुड बेटा.
ReplyDeletevaah
ReplyDeletewowwwwwwwwww so cute hero....
ReplyDeletelove ya
बहुत प्यारी बातें आदित्य ...सस्नेह !
ReplyDeleteआदि की बातें प्यारी-प्यारी....
ReplyDelete_______________________
'पाखी की दुनिया' में अब सी-प्लेन में घूमने की तैयारी...