Tuesday, October 5, 2010

चिड़िया फुर्र....

चिंगमाई की वाकिंग स्ट्रीट (Walking Street, Chiang Mai) में घूमते हुए हमें.. चिडियाँ मिली..


मैंने और मम्मु ने.. उनको...

 उड़ा दिया..

 वो चली गई.. आसमान में....
चिंगमाई की बहुत सारी बातें है.. एक एक कर बतात्ता हूँ..

11 comments:

  1. क्या कहा? और भी बातें हैं?
    बताओ भाई।

    ReplyDelete
  2. ये बहुत अच्छा किया...शाबास...

    और बातें बताओ!!

    ReplyDelete
  3. ये तुमने बहुत अच्छा किया बेटा ।
    चिडिया उडाई ।
    चिडिया की ओर से धन्यवाद ।
    मेरी ओर से बधाई ।

    ReplyDelete
  4. Cute and awesome child..I am new to this blog..

    ReplyDelete
  5. वाह सबसे अच्छा काम तो तुम्हीं ने किया. शाबाश.

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर तस्वीरों से भरी बहुत अच्छी प्रस्तुति .. देखकर .सच्ची में बहुत अच्छा लगा ..

    ReplyDelete
  7. चिड़िया, उड़। अरे नही बाबा यह चिडिया तो इन की सिखाई हुयी है बेटा, तुम से पेसा ले लिया, ओर तुम जेसे रहन दिल बहुत से होते है ओर फ़िर चिड़िया, उड़ थोडी देर बाद फ़िर वोही चिडिया इन के पास:) क्या समझे बच्चू

    ReplyDelete
  8. बेटा वो चिड़िया , जो तुमनें उड़ाई थी आज मेरे पास आई और बोली आदि बड़ा अच्छा बच्चा है

    ReplyDelete
  9. अरे सही ! और अच्छी अच्छी बातों का इंतज़ार रहेगा .....प्यार
    नन्ही ब्लॉगर
    अनुष्का

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails