आज मेरा मंथली बर्थडे है, आज में पूरे ११ महिने का हो गया और अगला मंथली बर्थडे मेरा पहला जन्मदिन होगा..
मंथली बर्थ डे तो घर और ब्लोग पर ही मना लिये और आप ने हर बार प्यार और शुभकामनाऐं दी.. लेकिन पहला जन्मदिन तो धुमधाम से मनाना होगा न? तो उसकी तैयारी भी हो रही है... २ मई २००९ की शाम मेरे घर पर (द्वारका, दिल्ली) एक पार्टी रखी है, और आप सभी को जरुर आना है..
एक महीना पहले बता दिया, कोई बहाना नहीं बनाना..जरुर आना.
आओगे न मेरी बर्थडे पार्टी में? जल्दी से मुझे बताओ aadityaranjan@gmail.com पर मेल कर या फिर टिप्पणी दे कर.
बेटा अपना बर्थडे धूमधाम से मनाना और हमारे बदले का केक सारा खुद खाना। हम तो नही आ पायेंगे लेकिन तुम अपने बर्थडे की फोटो जरूर दिखाना।
ReplyDeleteaayenge hum tho cake khane,dher saara pyar aadi baba ko:)monthly birthday mubarakho:)
ReplyDeleteपल्टू जी को अग्रिम जन्मदिन की बधाई, भाई इच्छा तो बडी है आपसे मिलने की . देखो संयोग बन गया तो आपको फ़ोन करते हैं.
ReplyDeleteपर जन्म दिन बडी धूमधाम से मनना चाहिये. आखिर पल्टू का जन्म दिन है .
ताऊ की तरफ़ से प्यार बहुत सारा.
"बेटा जी मंथली बर्थडे की ढेर सारी शुभकामना और प्यार ......................" तुम बुलाओ हम न आये.....ऐसे हरजाई नहीं......हा हा हा हा हा हा हा हा ओये हीरो कोशिश जरुर करेंगे आने की हाँ..."
ReplyDeleteLove ya
बिलकुल आयेंगे राजा बेटे के बर्थडे में...और मन को भी लेकर आयेंगे. तुम खूब सारा केक खाना और खिलाना. और हां फोटो जरूर लगाना ब्लॉग पर ....
ReplyDeleteग्यारहवी माहगिरह की बधाई और ढेर सारा प्यार. हमतो नानाजी/दादाजी हैं. बुढापे में और वह भी गर्मियों में तो हम बाहर निकल नहीं सकते न. हमारा आशीष सदैव रहेगा.
ReplyDeleteअब यार छोटू तुम तो जानते हो.. मन तो अपना भी है पर पापा को पहले ही अपनी व्यस्तता से अवगत करा चुके है.. पर मन्थ्ली बर्थ डे की तो बधाई ले ही लो..
ReplyDeleteअले, बबुआ ११ महिने के हो गये-अभी तो पैदा हुए थे भई...
ReplyDeleteहम तो १४ तारीख को वापस कनाडा जा रहे हैं, तब कैसे आ पायेंगे?? एयरपोर्ट आ कर पहले ही केक खिला जाना, ओके!!! पापा को रो रो कर परेशान कर देना कि उड़नतश्तरी अंकल से मिलना है.
मंथली बर्थडे की बधाई ... सालगिरह की अग्रिम बधाई ले लो ... तुम रिपोर्ट इतना अच्छा देते हो ... यहीं से महसूस होगा ... हमने पार्टी इंज्वाई कर ली।
ReplyDeleteप्यारे लाल को बधाई बहुत बहुत....
ReplyDeleteइस स्वीट निमंत्रण पर ना तो कोई कर ही नहीं सकता, हाँ ये सोचने की बात है कि हाँ कैसे करे. वैसे मामला अभी तो ५०-५० का है.एक अडवांस बधाई.और शुभाशीष.
ReplyDeleteजन्म दिन कि पहले से बधाई ....देखो आ पाते हैं कि नहीं
ReplyDeleteare aaditya,
ReplyDeletedwarka to itta bada hai, isme metro ke hi 5-6 stations hai. bata de yaar kahan aana hai. mera to staff chalta hai metro me, to bhai kiraye ki bhi chinta nahin.
aayenge, pakka.
जरूर आयेंगे...क्यूँ नहीं आयेंगे...पर ये बताओ तुम्हारे लिए मुंबई से क्या लायें?
ReplyDeleteनीरज
आदित्य बेटे,
ReplyDeleteइतने प्यार से बुलाओगे तो भगवान् भी आ जायेगा, हम क्या चीज हैं.
ज़रूर आयेंगे. पर केक जरा बड़ा बनवाना.
और हाँ मंथली बर्थडे की बधाई तो ले ही लो.
दिल्ली में उस दिन होते तो जरुर आते लेकिन घर में शादी की वजह से गांव जाना पड़ेगा इसलिए हमारी और से बर्थ डे की अग्रिम शुभकामनाएं !
ReplyDeleteजन्मदिन की अग्रिम बधाई भी लेलो .
ReplyDeleteआदि ,हम तो नहीं आ पायेंगे..बहुत दूर हैं न..लेकिन आप को आशीर्वाद भिजवा देंगे .
अभी तो एक महिना है न..खूब तैय्यारी करो..अच्छा सा बर्थडे suit भी बनवा लो..पार्टी का मेनू भी बनाना शुरू कर दो.ओके?
आने का तो बहुत मन है प्यारे!
ReplyDeleteआपको आने वाले जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई जी ..:)
ReplyDeletezaroor aayenge chhutku ke birth day par.happy birth day in advance.....
ReplyDeleteसही वक्त पर सूचना मिल गई, जन्मदिन की अग्रिम बधाई।
ReplyDeleteअरे भाई आदित्य,
ReplyDeleteआपको एडवांस में जन्मदिन की बधाई...
दिल्ली बहुत दूर है, आ नहीं सकते...
पर याद अवश्य करेंगे, यह वादा है...
2 मई को मैं आया,
ReplyDelete2 मई को तुम आए!
मैं तो बस माँ के मन भाया,
लेकिन तुम सबके मन भाए!