मम्मी अपना कार्यक्रम एक दिन प्रिपोन कर रविवार को सुबह ही वापस आ गई.. पता है मम्मी मेरे लिये क्या गिफ्ट लाई है.. ये छोटा सा स्विंमिंग पूल.. रंग बिरंगा पूल..और मेरे लिये तो खेलने का पुरा मैदान
इसमें लगे है दो सींग.. और इन्हे दबाने पर पीं-पीं की आवाज भी आती है..
इसमें एक गेट भी है, और उस पर लगे है प्यारे प्यारे सितारे..
मम्मी ये सोच कर लाई थी, की मैं इसमें खेलता रहुगाँ और वो अपना काम करती रहेगी... पर अब मैं इन दीवारों में नहीं रहने वाला..
रविवार को तो पूल का मजा बिना पानी के ही लेना पड़ा, मौसम बदल गया था न, बारिश भी हो रही थी.. जल्द ही देखुंगा पानी भर के कैसा लगता है..
ओये हीरो आज तो ख़ुशी छलक छलक जा रही है न...मम्मा जो आ गयी है....बहुत मिस किया था न तो देखा न कितना सुंदर गिफ्ट मिला......पानी भर कर और भी मजा आएगा .......हा हा हा हा ..."
ReplyDeleteLove ya
ओये हीरो आज तो ख़ुशी छलक छलक जा रही है न...मम्मा जो आ गयी है....बहुत मिस किया था न तो देखा न कितना सुंदर गिफ्ट मिला......पानी भर कर और भी मजा आएगा .......हा हा हा हा ..."
ReplyDeleteLove ya
मम्मा का मन नहीं मान रहा था इसीलिये तो जल्दी आ गयी. पूल में पानी भर कर भी मस्ती करना. मजा आएगा.
ReplyDeleteअरे वाह, आदि को तो बहुत ही अच्छा गिफ्ट मिला है. इसमें पानी भारकर तो बड़ा ही मज़ा आएगा....
ReplyDeleteओए लक्की ... दो चार दिन मम्मा का प्यार न मिला तो ... इतनी बडा गिफ्ट मिल गया ... खूब खेलों।
ReplyDeleteअरे वाह! मम्मी तो बड़ा अच्छा गिफ्ट लायी है.. खूब नहाओ.. खूब मस्ती करो.. और खूब पी पी करो.. अरे वो वाली पी नही बुद्धू.. पूल में बजने वाली पी पी.. :) चाचा क़ी शादी में कब जा रहे हो?
ReplyDeleteबहुत सुन्दर गिफ्ट है यह तो ..खूब मजे करो इस में :)
ReplyDeleteदूरदृष्टि - गर्मियां आ रही है अब आएगा जल क्रीडा का आनंद फिर आप भी सुनना छपाक छई का मधुर संगीत.
ReplyDeleteआज तो पल्टू ख़ुशी दुगुनी हुई होगी ? कई दिनों बाद मम्मी से मुलाकात और साथ में ये सुन्दर सा गिफ्ट !
ReplyDeleteआदित्य.. बहुत प्यार स्विमिंग पूल है यार.. हमें भी खेलने दोगे ना इसमें..
ReplyDeleteवाह यार पल्टू अब तो तेरे मजे हो गये? गर्मी आने के पहले ही स्विमिंग पूल का इंतजाम हो गया. मस्ती लो जी आप.
ReplyDeleteरामराम.
सॉरी नन्हे ....पिछले दिनों तुमसे मिल नहीं पाया .इसमें अकेले मत खेलना...
ReplyDeleteअपुन के लिए जगह है बीडू इसमें ???
बिन पानी के तैरो भाई,
ReplyDeleteस्वीमिंग-पूल निराला है!
सभी रंग हैं सुंदर इसके,
मन को भानेवाला है!!
अरे वाह पलटू मजा आ गया, अब तो गर्मिया भी शुरु, तो बेटा इस मै खुब सारा पानी भर कर खेलना..बेटा मम्मी भी तो तेरी तरह तेरे बिन उदास हो गई हो गी, इस लिये भागी भागी आ गई राजा बेटा के पास साथ मे सुंदर सा गिफ़्ट..
ReplyDeleteबहुत सारा प्यार बेटा
कित्ता सुन्दर स्विमिंग पूल है....छुटकू के साथ मुझे भी तैरना है!
ReplyDeleteआदि, आपका गिफ्ट तो बहुत संदर है.
ReplyDeleteआप जैसे जैसे बड़े हो रहे हैं वैसे वैसे शैतान भी...अब मम्मी को आपको बांधे रखना आसान नहीं होगा...और थोड़े दिनों में जब भागने लगोगे तो फिर देखना मज़ा अपनी मम्मी पापा की हालत का...जल्दी ही तुम्हें पूल में पानी छ्पछ्पाते हुए देखने की चाह है
ReplyDeleteनीरज (दादू)