Tuesday, March 10, 2009

होली की शुभकामनाऐं

आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाऐं



कल पापा दिल्ली आ रहे है, मेरे साथ होली खेलने.. असली फोटो कल मिलेगी...

16 comments:

  1. रंग और गुलाल का पर्व होली पर आपको मेरी तरफ से रंगीन बधाई । मस्ती से मनाइये होली पर्व

    ReplyDelete
  2. होली की आपको भी हार्द्कि शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  3. बेटा जी, आपको एवं प्रियजनों को होली की बहुत ढेर सारी शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  4. आदित्य बेटे आप को भी होली की ढेर सारी रंग बिरंगी शुभकामनायें.
    ध्यान से रंग खेलना..मम्मी पापा को और घर में सभी को मेरी तरफ से बहुत सारी होली की बधाई दे देना.ठीक है?अपना ध्यान भी रखना.

    ReplyDelete
  5. वाह, कल की फोटो बताना।

    ReplyDelete
  6. वाह पल्टू आज से ही होली चढ गई?

    तेरे मम्मी पापा और सब परिवार वालों को होली की घणी रामराम और भाई तेरे को विशेष रामराम.
    क्योंकि तू तो अपना पल्टू है ना.

    रामराम.

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर ... होली की ढेरो शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  8. होली पर क्यों मचा रहे हो
    इतना हल्ला-गुल्ला?
    मन करता है रख दूँ मुँह में
    मीठा-सा रसगुल्ला!

    ReplyDelete
  9. अबे पलटू मुझे पता चल गया कल मेट्रो मै चढ कर पालिका बाजार गया, ओर वहा से गुलाल खरीद कर लाया, ओर ब्कल खेलेगा हमारा बेटा, लेकिन रंग खेलने से पहले चहरे पर थोडा तेल मुंह पर मल लेना, जो रंगो से तुम्हारी तव्चा की रक्षा करेगा. ओर फ़िर फ़टा फ़ट हमारे कालू राम जी की दो चार फ़ोटू पापा से बोल कर हमे दिखाना...
    बेटा प्यार ओर प्यार.


    आपको और आपके परिवार को होली की रंग-बिरंगी ओर बहुत बधाई।बुरा न मानो होली है। होली है जी होली है

    ReplyDelete
  10. हैप्पी होली , खूब खेलना होली

    ReplyDelete
  11. आपको रंगों वाली मस्त मस्त होली की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  12. अब ज़रा
    रँगा-पुता मुँह भी तो दिखाओ,
    हमारी तरह!

    ReplyDelete
  13. तुमको मम्मी पापा को और सबको घर पर होली की बधाई और शुभकामनाऐं.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails