Tuesday, March 3, 2009

हल्दी की रस्म....

चाचा की शादी - २


पिकूं चाचा की शादी १४ जनवरी को हुई थी.. और आपको तो पता है की मैं भी शादी में जोधपुर गया था.. चाचा की शादी का किस्सा तो बताना शुरु कर दिया पर आगे की बात नहीं हो पाई.. वो इसलिये की मैं फोटो का इंतजार कर रहा था.. बहुत मेहनत करने के बाद शनिवार को ही प्रिया चाची फोटो लाई है.. तो फोटो से ही बता देते है चाचा की शादी का हाल..

१२ जनवरी को दिन मैं हल्दी की रस्म हुई.. सभी ने चाचा को जम कर हल्दी लगाई.. थोड़ा हाथ मैने भी लगाया..



चाचा हल्दी लगा कर भी प्यार करना नहीं भूले..


शाम को धोती कुर्ता पहन कर चाचा के ननिहाल गया.. ये देखो अर्पित चाचा की गोद में.



और ये है बच्चा पार्टी चाचा चाची के साथ.. सभी फोटो खिचवाने में व्यस्त है.. पर मैं तो सुन्दर चाची को ही देख रहा हूँ... फोटो तो रोज खिचते है..


अभी चाचा की शादी का "संगीत" और "रिसेपशन" बाकी है.. इतनी सुन्दर फोटो है आप दंग रह जायेगें.. बस जल्द ले कर आता हूँ..

चाचा की शादी - १

10 comments:

  1. वाह यार पल्टू..ब्लाग्लिस्ट मे पोस्ट का टाईटल देखकर तो चौंक गये थे कि अभी से पल्टू हल्दी की र्म करवाने लग गया?:) पर यहां आकर पुरी बात पता चली. चाचा चाची को बहुत बधाई और अगले फ़ोटूओं का इन्तजार.

    रामराम.

    ReplyDelete
  2. आदि अपने चाचा और सारे परिवार से मिलवाने के लिए ढेर सारा प्यार.....तो आदि सारे काम कर चुका है हाँ...हल्दी भी लगा चुका.....शाबाश .....जल्दी से रिसेप्शन की फोटो लेकर आना ठीक न....

    Love ya

    ReplyDelete
  3. अरे आप तो चाची को ही देखे जा रहे हो. बड़ा मज़ा किया होगा शादी में.....चाची को एक प्यारी हमारी तरफ से देना. मन भी अभी अपनी बुआ की शादी से होकर आया है.
    शादी की फोटो भी देखने के लिए तैयार है......

    ReplyDelete
  4. आपको नई चाची मुबारक हों।

    ReplyDelete
  5. वाह खूब अच्छे फोटो हैं ..बधाई नयी चाची के आने की

    ReplyDelete
  6. अरे वाह!! नई चाची की गोद में खूब खुश हो गये. तुम तो हो ही इतने प्यारे कि सब गोद लेंगे ही..बहुत अच्छी फोटो. चाचा चाची को मुबारकबाद कह देना हमारी.

    ReplyDelete
  7. arey waah aate hi nayi chachi ki god mein jagah bana li... bahut achhe.. ham baithe hai jaldi lekar aao baaki ki tasveere

    ReplyDelete
  8. यार बड़े क्यूट लग रहे हो ...नई चाची के आने पर बधाई

    ReplyDelete
  9. जे हो कन्हिया लाल की...अपनी जगह ढूंढ ही ली....काला टीका कहाँ है बेटू ?

    ReplyDelete
  10. अरे पलटू मेने सोचा भाई यह क्या पलटू के हाथ इतनी जलदी पीले करने लगे, लेकिन फ़िर पढ कर पता चल की हमारे पलटू जी तो सिर्फ़ ओर सिर्फ़ अपनी चाची को देखने मै ही मस्त है
    बहुत ढेर सा प्यार बेटा आज तो बाबू लग रहे हो जाकेट मै.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails