पापा के साथ पहला दिन.. शाम को भी पापा खुश थे और ये ब्लोग लिख रहे थे.. इसका मतलब है कि मैने केयर टेकर को परेशान नहीं किया.. रात तो आराम से सोया और सुबह भी तंग नहीं लिया... वक्त से आंटी के पास गया और शाम को पापा के साथ मस्ती भी...
खुब music बजाया और डांस भी किया... मम्मी नहीं तो क्या हुआ.. आप भी देखिये १ मिनिट का ये विडियो
इसी विडियो का असंपादित रुप देखने के लिये यहां क्लिक करें, ये लगभग ५ मिनिट का है...
(आदि के साथ अकेले रहने का ये अनुभव भी बहुत प्यारा है.. उसकी हर छोटी छोटी जरुरतों का ख्याल रखना और हर पल उससे बात करना... वैसे पहले तो मन में काफी शंका और डर था.. कैसे होगा.. आदि रोयेगा तो कैसे चुप होगा.. मम्मी की याद आयेगी तो... पर २४ घंटे गुजारने के बाद इस वक्त तो एंजोय कर रहा हूँ.. आदि बहुत अच्छे से रह रहा है... love you beta - रंजन)
" हा हा हा हा हा ओये हीरो......ये नया music system और dance कमाल का है .....तो mamma की absense में खूब मस्ती हो रही है हाँ..."
ReplyDeleteLove ya
aadi bahut samajhdar ho gaya hai:)dance bahu pyara hai.
ReplyDeleteबहुत बढिया भाई पल्टू. मजे करो और आनन्द करो.
ReplyDeleteरामराम.
मम्मी नहीं तो डीसीप्लेन नहीं.. गलत बात...!!! लेकिन कभी कभी पार्टी की जा सकती है..:)
ReplyDeletevery sweet .
ReplyDeleteआदि तो गुड ब्वाय है...वेरी गुड ब्वाय...
ReplyDeleteनीरज
पूरे मजे ले लो बेटे ... आजकल बच्चों को कम ही दिन मिलते हैं ... मजे लेने के लिए।
ReplyDeleteHi Aaditya, was wondering if you are aware of the Delhi NCR IndiBlogger Meet 2009 scheduled for the 4th of April. Would be great if you can make it.
ReplyDeletePlease send in your ideas for the agenda in the comments section.
RSVP - http://www.indiblogger.in/bloggermeet.php?id=33
Cheers,
Anwin
IndiBlogger.in
आता हूँ पार्टी में...म्यूजिक नहीं सुन पाया क्योंकि इस कम्यूटर में स्पीकर नहीं है. शाम को सुनता हूँ. खुश रहो.
ReplyDeleteआदि का डांस बहुत ही प्यारा और खूब मस्ती हो रही है दिख रहा है :)
ReplyDeleteabhi se party sahi hai beta ...jiyo mere laal
ReplyDeleteक्या डांस करते हो गुरू! क्या अदा है। बड़े होकर बड़े-बड़ों की छुट्टी कर दोगे। मन खुश कर दिया।
ReplyDeleteअबे पलटू यार हमे भी सीखा दो इतना सुंदर डांस कर रहे हो भाई, बाप बेटा मिल कर खुब ऎश करो.... लेकिन मी कहां गई बेटा...?
ReplyDeleteबहुत प्यार
वाह इण्डियन आइडल!
ReplyDelete