कल घर पर पार्टी थी.. हमारे छोटे से टेरेस पर.. मम्मी पापा के कुछ मित्र मेरे मित्रों के साथ आये थे.. पता है आज मम्मी पापा के शादी की सालगिरह है, उनकी शादी को चार वर्ष पुरे हो गये.. उसी के celebration के लिये कल एक छोटी सी पार्टी रखी थी.. .
आरुषि और परी दीदी भी आई थी... मैने और आरुषि दीदी ने खुब मस्ती की.. अरे कोई तो मेहमान मेरी साईज का था..दीदी मेरे लिये एक सुन्दर खिलौना भी लाई..
पापा मम्मी ने केक काटा.. हाँ परी दीदी ने बहुत मदद की.. दीदी को केक काटने का काफी तजुर्बा है...
.
केक तो मैने भी खाया.. विक्की चाचा और रेनु चाची ने मुझे चम्मच से केक खिलाया.. ये मीठा मीठा चाकलेट केक मुझे भी बहुत पसंद आया.... मैने ढेर सारे वेफर्स भी खाये..
आज एक और खास दिन है... आज मैं दस माह का हो गया... सीमा आंटी मे सुबह ही मुझे बता दिया "अरे वाह बेटा जी आज तो दस महीने को गये आप....."
"आदि के प्यारे मम्मी पापा को हमारी तरफ से शादी की सालगिरह पर ढेरो शुभकामनाये और बधाई.....ये छोटा सा प्यारा सा परिवार यूँही खुशियों से भरपूर रहे और मुस्कुराता रहे बस यही दुआ है ..... अंजू जी आप बेहद खुबसुरत लग रही हैं ....आप को पूरी तरह से आज पहली बार देखा है......भगवन का आशीर्वाद आप पर बना रहे और valentine day की तरह आप दोनों का प्यार यूँही महकता रहे..."
ReplyDeleteRegards
अब ये comment आदि के लिए......आदि परी दीदी भी बिलकुल परी लग रही है.....और आदि की तो बात ही क्या ....है न.....परी और आदि को ढेर सारा प्यार....और आज के दिन की शुभकामनाये"
ReplyDeletelove ya
आदि, तुम्हारे मम्मी-पापा को मेरी ओर से भी बधाई.
ReplyDeleteआदि के प्यारे मम्मी पापा को हमारी तरफ से शादी की सालगिरह पर ढेरो शुभकामनाये ओर हाँ एक केक हम भी मांगता .
ReplyDeleteaare waah aadi ke mummy papa ko bahut badhai.
ReplyDeletedekho kitna khush hai aadi
cake phoolon se sajaye
mummy papa kaate cake
aadi taali bajaye:)
jalti rahe rishton mein roushani
pyar khushi se bhar jaaye
mummy papa aapke jeevan
ye din har saal mubarak aaye:)
आपके मम्मी पापा को हमारी तरफ से भी बधाई ..आपकी यह पार्टी फोटो अच्छी लगी
ReplyDeleteअरे वाह! क्या बात है.. बहुत बहुत बधाई जी आपको.. भगवान जोड़ी सलामत रखे..
ReplyDeleteपर खाली फोटो दिखाने से काम नही चलेगा... पार्टी भी देनी पड़ेगी...
अपने छुटकु को भी बधाई..
हमारी और मन की तरफ से भी आदि के मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की बधाई. आपका परिवार फूलों की तरह यु ही महकता रहे. और केक के दावेदार तो हम भी हैं.
ReplyDeleteघणी बधाई जी आप दोनों को. खूब उन्नति करिये और सुख से रहिये. आदि को आशिर्वाद.
ReplyDeleteरामराम.
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की बहुत बधाई और शुभकामनाऐं. शादी उन्होंने की और केक तुम खा रहे हो..हमें काहे नहीं खिलाया फिर??
ReplyDeleteवेफर्स भी दबा दिये मौका देख कर. १० महिने में सही जा रहे हो मेरे बबुआ!!
समीर अंकल, मैं तो आपका इंतजार कर रहा था.. आप आये ही नहीं..
ReplyDeleteकब आ रहे हो?
पलटू भाई आप के ममी पापा को हमारी( हमारे परिवार) तरफ़ से शादी की सालगिरह पर ढेरो शुभकामनाये और बधाई, ओर हर साल इसी तरह से यह शुभ दिन इतनी ही खुशी से मनाये,
ReplyDeleteपलटू बेटा प्यार ओर बहुत सा प्यार