ये है स्विच बोर्ड..
स्विच ऑन करने के लिये बटन को निचे से प्रेस करें..
इसके लिये अपनी तर्जनी का इस्तेमाल करें..
और उसी अंगुली से ऊपर की और प्रेस करने से स्विच ऑफ भी हो जाता है..
और अगर अंगुली से काम न बने तो फिर दोनों हाथों से कोशिस करें स्विच जरुर ऑन हो जायेगा..
सीख गये न? अगर नहीं सीखे तो कोई बात नहीं.. मुझसे मिलने आना सीखा दुंगा..
(स्विच बोर्ड आदि को कई दिनों से आकर्षित कर रहे थे... बोर्ड को छुने के लिये बेताब रहता था.. जब आदि को बोर्ड के पास ले जाते तो दोनों हाथों से बटन ऑन ऑफ करने की कोशिश करता था... पर कामयाब नही हो पाता... कल शाम सोफा पर मम्मी की गोद में बैठे वो फिर उछल कर स्विच बोर्ड पर छुने की कोशिश करने लगा... अंजु ने उसे ऊपर चढ़ने में मदद की और फिर बाकी किस्सा तो खुद ही बयान कर रहा है - रंजन)
switch on karna seekh gaya hoon ab. achchha laga, yah nahi bata sakta kya-r chitr ke saath bolte bahut thode se shabd, yo -? maloom nahi. badhai.
ReplyDeleteअरे वाह अब गर्मी लगने पर राजा बेटा खुद ही पंखा ओन् कर लेगा. सच में बहुत ही मज़ा आ रहा होगा. हमारे मन को भी खूब मज़ा आया था. बच्चो को इस तरह की चीजें तेज और एक्टिव बनती है.
ReplyDeleteसीख गये भई॒... भूल ही गये थे हम तो.. :) फोटो प्यार हैं.
ReplyDeleteवाह इतना आसान होता है यह :) हम तो भूल गए थे थेंकु ......आदि :)
ReplyDeleteएक ओर स्विच आता है छोटे मियां .जो बचाव के लिए है...सुन रहे है पापा !...
ReplyDeleteअच्छा याद दिलाया,कोशिश करके देखता हूँ:)
ReplyDeleteबहुत जल्दी सीख पल्टू राम जी ! इस उम्र हमने तो स्विच देखे भी नहीं थे | छटी क्लास में अंग्रेजी की किताब और स्विच से एक साथ ही परिचय हुआ था |
ReplyDeleteपावर सेव करना सीख रहा है बालक पालने में ही! घणी प्रगति करेगा।
ReplyDeleteअरे पलटू, धन्यवाद यार मै तो भुल ही ग्या था.
ReplyDeleteप्यार ओर प्यार
स्विच जब रहेगी तब ना...........
ReplyDelete" ha ha ha ha arey waah hm to bhul hi gye thy chlo aadi accha hua switch on krna yaad dilya diya.....beta ji lakin dhyaan se haan...."
ReplyDeleteLove ya