Thursday, March 5, 2009

रिसेप्शन - मिलिए मेरे परिवार से

चाचा की शादी - ४ (अंतिम)

१२ और १३ के कार्यक्रम से ही मैं थक गया और बीमार हो गया..  सर्दी और दस्त भी.. १४ को शादी के दिन कुछ खास enjoy नहीं कर पाया.. घोडे पर भी नहीं बैठ पाया.. और रिसेप्शन में भी थोडा़ देर से पहुँचा..  थोड़ी देर में ही मैं मौहोल में जम गया और खुब फोटो खिचवाई..


आज आपको पूरे परिवार से मिलवाता हूँ


इनको तो आप जानते हैं? ये है मेरे पापा..

और ये है प्यारी मम्मी

और ये पापा मम्मी और मैं
और ये चाचा चाची.. अरे इनकी ही शादी थी..
और इसमें है दादा दादी (दायें खडे़ हुये), उनके पास बैठे है नीलकमल चाचा और सबसे बायें खडे़ है शिल्पी चाची और अनुरंजन चाचा.. और रेड ड्रेस मैं है ऋषभ भैया..


और ये है हमारा पूरा परिवार.. सबसे छोटा मैं.. ढूढों कहां हूँ मैं...

और ये है मेरी नानी
और ये है मनोज मामा

और ये है बच्चा पार्टी.. कार्तिक चाचा, चार्मी भुआ और चिंकी भुआ..

तो ये हुई पिंकू चाचा की शादी.. अब एक और खुशखबरी सुनाता हूँ... अप्रेल में नीलकमल चाचा की शादी है.. फिर से वो ही मस्ती वो ही धमाल होगा..
और ये है प्रिया चाची.. हाँ इनका नाम भी प्रिया है.. दो-दो प्रिया चाची हो गई अब...

जल्द ही आप सभी तो न्यौता भेजुगाँ,, आयेंगे न चाचा कि शादी में.. १७ अप्रेल को जोधपुर में?

7 comments:

  1. मिल लिए पलटू राम और उनके परिवार से. बड़ा अच्छा लगा.

    ReplyDelete
  2. आदि बेटा..बड़ा ही अच्छा लगा आपके परिवार से मिलकर. आप तो बड़े ही प्यारे लग रहे हो. अगली शादी मैं हम भी मन के साथ पहुच जायेंगे. आपको प्यारी सी पप्पी

    ReplyDelete
  3. अरे वाह बैठे बैठे ही सब से मिला दिया.. यही तो तुम्हारी खास बात है छोटू! पापा के साफे ने तो घर क़ी याद दिला दी.. ज़रूर आएँगे चाचा क़ी शादी में...

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया लगे आपके यह फोटो ..:)

    ReplyDelete
  5. देख यार आदि, पिंकू चाचा की शादि मे तो तूने साफ़ा पहना ही नही? पर अब नीलकमल चाचा की शादी मे मत चूकना. साफ़ा पहन कर डाम्स करना.
    ठीक है ना?

    ReplyDelete
  6. अरे पलटू हम तो पहचान गये तुम्हे उस चित्र मै बेटा, तुम सब से आगे बेठे हो ओर ममी की तरफ़ देख रहेहो बेटा, बहुत अच्छा लगा तुमहारे परिवार से मिळ कर
    चल प्यार ले ले,

    ReplyDelete
  7. " oye hero..... bhut accha lga aadi ke pyare se parivaar se mil kr...or aadi to hr jgh hi khas hota hai hai na......beta ji dono chahiyan bhut sundr or acchi hain hmara bhi pyara or ashirwaad daina unko ok..."

    love ya..

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails