Saturday, March 14, 2009

फलों का शौकीन

फल मुझे बेहद पसंद है.. सेव, केला, पपीता, चीकू और मेरा फेवरेट संतरा.. संतरा तो इतना पसंद है कि आप कभी भी खिला दो.. मम्मी तो मुझे खाना खिलाने के लिये संतरे का सहारा लेती है.. थोडा़ सा संतरा और एक कौर रोटी का.. मम्मी का भी काम हो जाता है और मेरा भी..

फलों का ये ही शौक मुझे किचन तक ले गया..  फिर क्या हुआ? देखिये ये स्लाईड शो


16 comments:

  1. हा हा हा हा हा हा ओये हीरो फलों का शौक बहुत अच्छा है लगे रहो कौन छिले काटे ...सीधा आदि की तरह पपीता खाओ........हा हा हा "

    Love ya

    ReplyDelete
  2. इस दुनिया के लोगों पर यकीन नहीं है इस लिए सब कुछ चखने के बाद मैं ही तय करूँगा कि आलू और संतरे में फर्क क्या है ?

    ReplyDelete
  3. सब्र का फल मीठा होता है.. वैसे फलो की आदत अच्छी है

    ReplyDelete
  4. बेचारे फल.. :)
    खाओ बेटा खाओ.. :D

    ReplyDelete
  5. :):)ye bahut achhi aadat hai aadi baba aapki,fruit khao,sehat paao:)

    ReplyDelete
  6. वाह जी वाह...खाए पिए खिसके...फलों के साथ साथ आलू प्याज पर भी हाथ साफ़ कर दिया...तुसी ग्रेट हो जी...
    नीरज

    ReplyDelete
  7. खाओ पिओ सेहत बनाओ ।

    ReplyDelete
  8. बहुत अच्छी आदत है पल्टू. इसे छोडना मत.

    रामराम.

    ReplyDelete
  9. रसोई बिखेरो और सेहत बटोरो.आज ये फंडा सीखा आपसे:)

    ReplyDelete
  10. are waah...aaditya to abhi se bahut samajhdaar hai....

    ReplyDelete
  11. अबे पलटू यार फ़ल खुब खाओ ओर जल्दी जल्दी बडे हो जाओ, बच्चू हमे भी भारत से आम मिलने वाले है अगले शनि वार को ताजे ताजे फ़िर हम भी तुझे दिखाये गै, अगर खाने का मुड है तो आ जाओ
    प्यार ओर प्यार

    ReplyDelete
  12. खूब खाओ :) फल खाना बहुत अच्छा है

    ReplyDelete
  13. अरे फलो के साथ रखे प्याज मत खा लेना !

    ReplyDelete
  14. वो पपीता कटा रखा है..वो खाओ न!! काहे, बाकी फलोम को परेशान हो..वो बाद में खा लेना पापा से कटवा कर.

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails