Wednesday, November 3, 2010

मेहंदी मुंडन से पहले की...

आज मुंडन है और कल रात घर में मेहंदी लगाई जा रही थी.. हाथों पर चित्रकारी होते देख मैंने भी अपने हाथ आगे कर दिए.. आखिर मुंडन तो मेरा होना है...

शुरुआत मम्मु ने की.. 


और फिर आवंला चाची ने.. 

आवंला चाची इसलिए की वो मुझे आवंला खिलाती है...


हथेली पर जब मेहंदी लग गई तो मैंने फरमाइश कर दी.. अंगुली पर भी लगा दो...

ये देखो!! है न सुन्दर..

एक हाथ जब हो गया.. तो मैंने तुरंत ही दूसरा हाथ भी आगे कर दिया... और इस बार फरमाइश थी "काऊ" बनाने की.. "काऊ" वाली मेहंदी?  पर चाची कोशिश कर रही है.. काऊ बनाने की...

हो गई मेरी मेहंदी....
ये देखो.. मेरे दोनों हाथ.. 

पूरी तैयारी हो चुकी है मुंडन की!! बस कुछ देर और...

8 comments:

  1. मेहन्दी अच्छी लग रही है खासकर काउ वाली . मुन्डन कराते रोना नही

    ReplyDelete
  2. ओये ओये हीरो क्या सुन्दर महंदी लगाई है चाची ने,

    love ya

    ReplyDelete
  3. चाची को धन्यवाद बोला ना, चल अब तेरी गंजे वाली फ़ोटो देखेगे, बस रोना नही युही मुंडन करवाना जेसे मेहंदी लगवाई हे

    ReplyDelete
  4. मेंहदी तो बढ़िया लग रही है ! शायद हमारी टिप्पणी पहुंचने तक मुंडन भी हो चुका हो :)

    ReplyDelete
  5. bahut achchi photos hain... ghar ki yaad aa gayi... God bless you always!

    ReplyDelete
  6. आदि की मेंहदी...वो क्या बनाया है हाथ में???

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails