Tuesday, May 31, 2011

जू

एनिमल लव ने घर में ही जू बना दिया.. मेरे खिलौनों में ढेर सारे एनिमल है.. एक दिन खेल खेल में मैंने सारे एनिमल्स की केटेगरी बनाई... पालतु, जंगल में रहने वाले, पानी में रहने वाले, कीड़े मकोड़े, उड़ने वाले..



मस्त है न मेरा चिड़ियाघर...

Monday, May 30, 2011

लंगोटिया यार - चड्डी बडी

बताया था न मेरा नया दोस्त देवांश.. मेरे साथ स्कूल में पढता है और हमारे घर के पास रहता है.. बस दो फ्लेट नीचे.. मैं उसके घर अकेला जा सकता हूँ.. पर मैं केवल उसे बुलाने जाता हूँ.. मैं चाहता हूँ की वो मेरे घर आये.. मेरे साथ खेले... अपने घर जाए ही नहीं... ऐसे ही कल उसे अपने घर ले आया... और हमने खूब धमाल किया...





और फिर दोनों से दहाड़ मार कर रोने की भी एक्टिंग की...

वैसे जब देवांश जब मेरे घर आता है तो हम सारे काम साथ साथ करते है... जैसे खेलना, खाना खाना.. और तो और हम शू शू करने भी साथ साथ जाते है... और पोटी करने भी.. हुआ न देवांश मेरा पक्का लंगोटिया यार...

Sunday, May 29, 2011

मम्मा मैं आपकी हेल्प करता हूँ...

बाबा के दिल्ली आने वाले दिन मम्मा मटर पनीर की सब्जी बना रही थी...  मैं भी कहाँ पीछे रहने वाला था... आगे बढ़ ऑफर किया... "मम्मा मैं आपकी हैल्प करता हूँ"... फिर क्या था.. देखते देखते सारे मटर छील दिए..







आजकल बहुत काम करने लगा हूं मैं!

Wednesday, May 25, 2011

मोर बनाए...

स्कूल में आर्ट और क्राफ्ट की कक्षाएं लगती है और घर पर मम्मु के साथ अभ्यास...










और इतनी मेहनत मशक्त करने के बाद बन गया ये 'मोर'

गजनी...

गर्मी से निजात दिलाता मेरा गजनी लुक...




है न कूल!!

Monday, May 16, 2011

पूल में मस्ती..

अब तो स्कूल में भी स्वीमिंग शुरू हो गई है... और मस्ती कई गुना बढ़ गई है.... 





मैं पहचान में तो आ रहा हूँ न?

Sunday, May 15, 2011

Mango Time. मैंगो टाइम...

आम का मौसम आ गाया... आम मेरे पसंदीदा फलों में से एक.. 





पूरे मन से आम खाने का मजा...

और आजकल मैं स्कूल की छुट्टी होने पर देवांश को भी अपने घर ले आता हूँ.. और हम दोनों दोस्त आम खाने का मजा लेते है...


ये फोटो दो साल पहले की.. जब में एक साल का था.. आम का मजा तब भी वो ही था...



मन ललचा रहा था.. आप भी मनाओ मेंगो पार्टी!!!

Saturday, May 14, 2011

मेरे बारे में...

पिछले दिनों स्कूल में मेरे बारे में प्रतियोगिता हुई, मैंने सभी बच्चों के सामने बहुत आत्मविश्वास से बोला... टीचर बहुत खुश हुई और PTM में मम्मी के सामने मेरी बहुत प्रसंशा की.. और मम्मी बोली "I am proud of you my son"

टीचर बोली "अब क्लास में कुछ सिखाना होता है, पहने आदि आदि को खड़ा करते है, फिर उसे देख कर सारे बच्चे जल्दी से सीख जाते है" 



अब में स्कूल में गुड बॉय बन गया हूँ.. बाईट भी नहीं करता और बच्चों को धक्का भी नहीं लगाता...

Monday, May 9, 2011

हर सप्ताह नया खिलौना....

मम्मा ने मेरे लिए टॉय क्लब की मेम्बरशिप ली है...  और वहाँ से हर सप्ताह मैं अपनी पसंद आ खिलौना ले आता हूँ..  कुछ दिन खेलो.. और मन भर जाए तो बदल डालो.... इस बार लाया हूँ ये स्लाइड... और इसी पर बैठ कर बाबा से बात कर रहा हूँ...

सारे स्टंट करता हूँ इस पर...

अकेला नहीं... अपने घोड़े को भी स्लाइड करवाता हूँ...



ये गया....




और ऐसे प्यार से बैठ कर भी बात करता हूँ....

Saturday, May 7, 2011

यु लव मी, आई लव यु!

ऋषभ और आदि, कुछ पुरानी तस्वीरें.. जनवरी २०११








Related Posts with Thumbnails