Monday, August 22, 2011

देखो देखो आया शेर..

आदि स्कूल में पोएम सीख रहा है....  और घर पर मम्मु को मीठी मीठी आवाज में सुनाता है..  मम्मा ने इस बार चुपके से रिकोर्ड कर दी.. आप सब के लिए....



कैसी लगी?

Sunday, August 21, 2011

कृष्ण कनैह्या....

जन्माष्टमी मनाने ये नटखट कान्हा का रूप धारण कर स्कूल गया.... देखिये इस नटखट कि कुछ अदाएं....







और वापसी में कान्हा बारिश के मजे लेते हुए....


आपको जन्माष्टमी कि शुभकामनाएँ.....

Saturday, August 20, 2011

नन्हा मुन्ना राही हूं...


इस पन्द्रह अगस्त को मम्मा से ये गाना सीखा.....



जय हिंद....

Friday, August 19, 2011

Wednesday, August 17, 2011

खीरा खाओगे....

अपना चाक़ू और अपनी जगह (bouncing bed) और मीठा खीरा....






 खाना है आपको?

Tuesday, August 16, 2011

उड़ी उड़ी रे पतंग मेरी उड़ी रे...

पन्द्रह अगस्त को छत पर किकी चाचा और मम्मा से साथ पतंग उड़ाएं!!!











वो देखो आसमान में सबसे ऊँची मेरी पतंग.....

Sunday, August 14, 2011

कलर...

सोसाइटी कम्पाउंड में पड़ा एक डंडा उठा ले आया... और फिर बड़े ध्यान से उसको कलर करने लगा आदि....









आदि अगर किसी काम में मन लगाता है तो पूरी तरह उसमें खो जाता है... बहुत ध्यान से बहुत मन लगा कर उसे करने कि कोशिश करता है.... और अंजू पूरी शिद्दत से उसे सहयोग करती है... उसे चिंता नहीं रहती ही कलर खराब हो रहा है... या फर्श खराब हो रहा है....   she is a perfect mother!!!

रक्षाबंधन

वैसे तो रक्षाबंधन कल था..पर मेरी राखी तो २ सप्ताह पहले ही हो गई थी... हाँ जोधपुर में जब में पापा मम्मी से साथ गया था... अक्षी ने मेरी कलाई पर राखी बाँधी थी...

अक्षी पूरी तैयारी कर के आई है...

मैं भी शरिफ बन कर साथ दे रहा हूं...

ये मेरी रखी..

ये मिठाई...


और ये अक्षी.... खुश है अपना गिफ्ट लेकर...

वैसे राखी कल भी मनाई थी.... उसकी बात फिर कभी...


Related Posts with Thumbnails