स्कुल जाने के लिए आदि बहुत उत्साहित है... वहाँ के जेबरा पर सवारी कर आया था.. तो उसके लिए एक आकर्षण था... अपना बस्ता टाँगे.. पापा के साथ.. मम्मु को बाय बाय करते आराम से स्कुल पहुँच गया... पापा आदि को स्कुल में छोड़ कब गायब हुए पता ही नहीं चला.. (स्कुल टिचर का मानना है की अगर पेरेंट्स ज्यादा समय तक रुकते है तो बच्चा को माहोल में ढलने में ज्यादा समय लगता है...)
कुछ देर में जैसे ही पापा मम्मी पास नहीं दिखे आदि घबरा गया... बहुत रोया... नया माहोल नए लोग.... खैर मम्मु ११ बजे लेने आ गई.. और आदि बाग कर मम्मु की गोदी में आ गया..... घर का कर थोड़ी देर में सामान्य हुआ..
आज स्कुल का दूसरा दिन है.... अच्छी बात ये की आज सुबह स्कुल जाने के लिए उत्साहित था... आराम से तैयार हो गया... आज मम्मू आदि के साथ स्कुल गई है... वो वहाँ पर ज्यादा देर रुकेगी...
बस बच्चू, अब शुरु हो गई है नई कहानी..हमारा बेटा कुछ दिन में सेट हो जायेगा...वेरी गुड ब्यॉय आदि.
ReplyDeleteजल्दी ही मोहल्ले के बच्चे हमारे आदि से स्कूल जाना सीखेंगे और आदि उनकी रैगिंग लेगा. एक दो दिन ओ आदि के पापा भी रोये थे उस जमाने में. :) दादा जी से पूछना जरा.
चप्पल पहन कर क्य़ूँ जा रहा है मेरा आदि? उसे अच्छा वाला जूता दिलवाओ जरा आज ही रंगीन और मुझे फोटो भेजो.
ReplyDeleteसमीर भाई..
ReplyDeleteये आदि की पसंद वाली चप्पल है.. और पसंद के मामले मे ये साहेब किसी की नहीं सुनते.. स्कुल जाते हुए बोला ये पहनेगा तो हमारे पास आपके दोस्त का आदेश मानने के अलावा कोई चारा नहीं था...
वैसे चप्पल सुविधा जनक रहती है.. बच्चे क्लास में जाते समय जुते चप्पल खोल देते है...ये पहनने और खोलने में आसान है.. आदि खुद मेनेज कर लेता है...
आपके आदेश पर जल्दी ही आदि को रंगीन जूता दिला देगें... कोई ११ वीं या १२ वीं जोड़ी होगी...
समीर भाई की 'चपल' टिप्पणी के बाद आगे ...आदि तो ठीक उसके पिता जी का बस्ता इतना भारी क्यों दिख रहा है :)
ReplyDeleteआदि बेटा वहां बहुत सारे नए नए दोस्त मिलेंगे ! चाहे कोई कितना भी रोके आपको स्कूल जाते रहना है !
अली भाई..
ReplyDeleteराज की बात ये की आदि का बस्ता खाली है.. और बोझ हमारे पास...
अरे हीरो स्कुल जाने लगा , बाबु ये तो होना ही था........है न तो रोना वोना बिलकुल नहीं हम हीरो ऐसे ही थोड़े न कहते हैं.......चलो अब इस हीरो की स्कुल में नई नई शरारते देखने को मिलेंगी....
ReplyDeletegood luck
love ya
चलिये अब आप भी पढ़ने लगिये । हम भी बहुत साल पढ़े हैं ।
ReplyDeleteaadi kae uppaar maa saraswati kaa vard hast hamesha rahey yahii meri ichha haen ,
ReplyDeleteaadi ko is blog kae jariyae janaa aur usko badaa hotey daekhna ek esa ehsaas haen jo byaan nahin kiyaa jaa saktaa
is kae ranjan ko thanks , apnae bachchey koaesa baanta ki wo sabka ho gayaa
aur haa aakhri note sameer kae liyae
tau ji juttaa , chappal ,uniform kaa kahrcha to aap ko uthana chahiyae , shame shame , aap ranjan ko keh rahey haen !!
ranjan
bua kaa jo bantaa ho hamsae lae lae !!
आशीर्वाद
ReplyDeleteजय हिन्द, जय बुन्देलखण्ड
बहुत मजे ले लिए अब आएगा आदि किताबों के पहाड के तले !
ReplyDeleteखैर इस बोझ से घबराने वाला नहीं है हमारा नन्हा ब्लोगर :)
अब आया जेब्रा पहाड के नीचे
ReplyDeleteस्कूल में शैतानी मत करना!
ReplyDeleteवाह बेटा बस लगे रहो। आशीर्वाद।
ReplyDeletehappy schooling
ReplyDeletebest of luck
अरे पहली बार ज्यादातर लोग रोते हैं। इसके बाद तो स्कूल वाले रोते हैं या घर वाले।
ReplyDeleteआदि खूब पढ़ेगा, लिखेगा, नाम कमाएगा।
@रचना जी,
ReplyDeleteधन्यवाद..
आप सभी का प्यार और शुभकामनाएं मिल जाती है.. इससे ज्यादा क्या चाहिए..
बुआ जी का आभार :)
आदि हो गया आहत
ReplyDeleteमम्मी को मिल गई राहत... deendayalsharma.blogspot.com
स्कूल ... हा हा अब सब शैतानी गुल ....
ReplyDeleteस्कूल चलें हम।
ReplyDeleteकौन? आदित्य या रंजन या
आदित्य रंजन।
अरे तो वो जूता उसको ताऊ की तरफ से ही दिलाने को कहे हैं..जब रंजन हमसे मिलेंगे तो वैसे भी लम्बा हिसाब किताब हो चला है. एक बैठक में तो खतम भी नहीं होगा. बुआ का हिसाब तो दिल्ली पहुँच कर वो फटाफट कर लेगा. :)
ReplyDeleteशाबाश, कोई बात नहीं कुछ ही दिन में स्कूल बहुत अछा लगने लगेगा
ReplyDeleteअच्छे बच्चे ही तो स्कूल जाते हैं.
ReplyDeleteआपलोगों को बधाई .. आदि बेटे को शुभकामनाएं !!
ReplyDeleteआदि कुछ दिन तंग करेगा, फ़िर इस का मन इतना लगेगा कि आप जब लेने जाओगे तो यह बोलेगा अरे इतनी जल्दी क्यो? लेकिन शुरू सुऋ मै बच्चा थोडा तंग करता है, आप दोनो को बहुत बधाई
ReplyDeleteदो दिन में ही सेट हो जायेगा आदि, और फ़िर स्कूल वाले बेचारे आदि के लिये नया ब्लॉग बनायेंगे, खुसी खुसी :)
ReplyDeleteवाह आदि तुम तो स्कूल भी जाने लगे अब :)
ReplyDeleteमस्त..अब बस स्कूल इन्जॉय करों और क्या :)
Nai class mubarak ho.
ReplyDelete