आदि खुद से पेंटी पहनने की कोशिश कर रहा था.. "मैं आपा आपा पहनेगा...."
लो भाई पहनों हमें क्या एतराज हो सकता है... महाराज ने दोनों पाँव एक एक जगह डाल दिए.. दम लगाकर उपर तक भी चढा दी.. पर मतलब हल नहीं हुआ... :)
फोटो सेंसर कर दी गई..
दुबारा सही से पहनने का प्रयास करते साहेब....
करीब ६३,००० हिट्स के साथ १० जुलाई तो आदि का ब्लॉग भी दो वर्ष का हो गया.. इस सफर का साथी बनने के लिए आप सभी का आभार...
मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई!
ReplyDeleteअरे आदि, १० जुलाई को तो मेरे भी पापा-मम्मी की शादी की सालगिरह थी :)
ReplyDeleteवाह क्या बात है, १० जुलाई को तुम्हारा ब्लॉग भी २ साल का हो गया :)
ब्लॉग के दो वर्ष पूरे होने की बधाई .. और साथ साथ आदित्य के खुद से पैण्ट पहनने के लिए भी .. चाहे जैसे भी पहना !!
ReplyDeleteवाह ये हुई ना राजपूताना वाली बात | दो साल में पैंटी पहनना सीख गया , हमें तो पूरे चार साल लग गए थे |
ReplyDeleteवाह बहुत बहुत बधाई खुद पैंटी पहनने की भी और ब्लॉग के दो वर्ष होने की भी :)
ReplyDeleteआदि पैंटी पहन लिया नहीं तो उसका पैंटी कुवा(कौवा) ले जाता.. :)
ReplyDeleteइसका मतलब आदि बड़ा हो गया है ,अपना काम खुद कर सकता है :)
ReplyDeleteये जो फोटो काट दी गयी है उसके लिए समय की अदालत में आपसे जवाब माँगा जाएगा..
ReplyDeleteक्या आप जानते है कि इस फोटो को काटने से आदि की कितनी गर्ल फैन्स निराश हुई है.. कृपया पूरी फोटो लगायी जाए...
६३००० हिट्स वाकई में बहुत बड़ी उपलब्धि है.. आदि के लिए एक ही शब्द 'जियो'
63000 हिट्स और २ साल पूरे होने पर हमारा फूल चढ्ढी पहन कर खिल गया. आपे आपे पहनने लगा...वाह!! आदि बड़ा होने लगा है अब तो. :)
ReplyDeleteशाबास!!
बहुत बहुत बधाई, आशीष, शुभकामनाएँ.
@ Ravi Ji - thanks
ReplyDelete@ Aabhi: aapke paapaa maummi ko hamaari shubhkaamanaaye..
ReplyDeleteअच्छा है 1 मिनट पहले फोटो नहीं ली, नहीं तो गज़बे हो जाता।
ReplyDelete@ प्रवीण भाई... एक मिनिट पहले की फोटो यहाँ नहीं डाली..:)
ReplyDelete@ समीर भाई, अली जी... अचानक से लगने लगा है...आदि वाकई बड़ा हो गया...
ReplyDeleteहमारे प्यारे आदित्य को बहुत सारी शुभकामनायें और आशीर्वाद. हर कार्य चाहे वह छोटा ही क्यों न हो आप सदैव इसी तरह सफल होंवें. :)
ReplyDeleteबधाई आदि बहुत बधाई.
ReplyDeleteरामराम.
ब्लॉग ब्लॉग बात चली है चड्डी पहनकर एक फूल खिला है
ReplyDelete63000 हिट्स और २ साल पूरे होने पर हार्दिक बधाई :)
हा.. हा.. हा..
ReplyDeleteअच्छा लगा.
छुटपन में सभी ऐसा करते हैं कोई-कोई बच्चे तो चड्डी को टोपी भी समझ लेते हैं.
बहुत बहुत बधाई, अबे आदि वो कहां गिर गई? यार ध्यान से चड्डी पहन :)
ReplyDeleteबधाई आदित्य जब लिखने-पढ़ने लगेगा तो सबसे हिसाब मांगेगा जिसने उससे यहां मौज ली है। इसीलिये हम केवल बधाई कह रहे हैं।
ReplyDeleteOH I AM LATE BUT NEVER TOO LATE TO SAY
ReplyDelete"well done"