Thursday, July 29, 2010

इन्फेक्शन, बुखार, उल्टी फिर डीहाईड्रेशन

सोमवार की रात को बुखार आ गया.. मंगलवार को सुबह सुबह डॉ के पास गए.. केवल बुखार था.. वो भी १०० डिग्री फेरेनाईट के पास और कोई लक्षण नहीं था..  खून की जांच की गई... रिपोर्ट में कुछ ख़ास नहीं निकला... एक बुखार के लिए, एक एंटीबाइटिक और एक उल्टी रोकने की दवा मिली..
घर आ कर दवा खाई, पर कोई असर नहीं हुआ.. उल्टी तो रुकी नहीं बल्कि दवा भी उल्टी से साथ बाहर आ गई.. दिन भर तबियत सुस्त रही.. जो भी खाया उल्टी होकर निकल गया.. रात को बुखार भी बढ़ गया.. दवा भी असर नहीं कर रही थी.. आज सुबह फिर डॉ के पास गए...
आज शु शु की जांच की.. डॉ ने बताया की पानी नहीं पीने से डीहाईड्रेशन हो गया है.. आज खूब सारा पानी पीना होगा.. नहीं तो फिर आई वी से तरल शारीर में पहुंचानी होगी..
डॉ से उल्टी रोकने के लिए इंजेक्शन लगाया... बुखार उतारने के लिए दवा बदल दी..  इन्जेशन शायद अपना काम कर रहा था... सुबह से उल्टी नहीं हुई.. पानी भी पीया जा रहा है.. तबियत सुस्त है... शायद एक दो दिन और लगें जब तक आदि फिर अपनी अदा में आये..

अपार्टमेन्ट में जैसे ही पता चला.. फलों की टोकरी के साथ ये कार्ड मिला...

17 comments:

  1. आदि भाई पानी पीया करो .शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाये .

    ReplyDelete
  2. शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामनाये

    ReplyDelete
  3. अरे भाई,
    आजकल मौसम बहुत ही खतरनाक चल रहा है। इसमें तो बडे-बडे धुरन्धर बीमार हो जाते हैं।
    बच के रहना रे बाबा बच के रहना रे।

    ReplyDelete
  4. डाक्टर को नियमित दिखाइए ! बच्चा जल्द से जल्द मुस्कराता नज़र आना चाहिए !

    ReplyDelete
  5. @ Ali Bhai, bilkul.. isme koi chuk nahi hogi..

    ReplyDelete
  6. अरे मेरा शेर आज शाम तक ठीक हो जाएगा. एक दम चिंता नहीं करना. सब ठीक है. आदि...आदि...आदि.

    ReplyDelete
  7. @Shiv Bhai,

    Abhi aadi bahut thik lag raha he... hopefully he will be in fine tomorrow...

    ReplyDelete
  8. @Dhiru Bhai,

    aadi ki daadi aaye hue he.. so kal sabase pahle anju or daadi ne mil kar najar utari..

    thanks

    ReplyDelete
  9. जल्दी अच्छा हो जायेगा राजा बेटा।

    ReplyDelete
  10. बहुत अच्छी प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  11. i am sure he will get well soon
    dont worry

    ReplyDelete
  12. आदि बेटा अब कैसे हो? फ़टाफ़ट इस बुखार को किक मारो और खेलते कूदते नजर आवो.

    रामराम.

    ReplyDelete
  13. जल्दी से सरस हो जाओ!
    --
    अपनी अदाओं से हम सबको रिझाओ!
    --
    जल्दी ठीक होने के लिए शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  14. अबे आदि अब केसा है बेटे, मै भी बहुत बिमार हो गया था.... लेकिन मैने तब भी उस हाल मै तुम्हे जल्दी तःईक होने के लिये आशिर्वाद के रुप मै टिपण्णी दी थी, वो कहां गई? शायद बेहोशी की हालत मै मैने कुछ गलत कर दिया होगा, जो तुम तक मेरी टिपण्णी नही पहुची, चल अब जल्दी से एक मुस्कुराते हुये तरोताजा फ़ोटो के संग आ ताकि हम भी ठीक हो जाये, बहुत सा प्यार

    ReplyDelete

कैसी लगी आपको आदि की बातें ? जरुर बतायें

Related Posts with Thumbnails